जुबिली न्यूज डेस्क
राजधानी दिल्ली में अब छोटी-छोटी बात पर मारपीट होना आम बात हो गई है। जिस तरह से दिल्ली में आए दिन माहौल बिगड़ रहा है उससे तो यही लग रहा है कि लोगों में सब्र और विश्वास की कमी हो गई है।
और सबसे बड़ी बात लोगों की इस मानसिकता का फायदा अराजक तत्व उठा रहे हैं। लोगों की आपसी लड़ाई में स्थानीय अपराधी उठा रहे है। लोगों की आपसी लड़ाई में स्थानीय अपराधी कूद पड़ रहे हैं, जिसकी वजह से मामला काफी बिगड़ जा रहा है।
दिल्ली में ऐसा ही कुछ एक बार फिर हुआ है। राजधानी के वेलकम इलाके में बुधवार रात दो समुदाय के लोग पुरानी झड़प को लेकर एक बार फिर आमने-सामने हो गए।
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : उसके कत्ल पे मैं भी चुप था, मेरा नम्बर अब आया
यह भी पढ़ें : … तो क्या दिल्ली के चार मन्दिरों पर बुल्डोजर चलाने वाली है सरकार
यह भी पढ़ें : नई स्टडी में कोरोना को लेकर हुआ ये चौंकाने वाला खुलासा
दोनों समुदायों के बीच पहले हाथापाई हुई और देखते ही देखते फिर पत्थरबाजी शुरू हो गई। सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची। पुलिस ने 20 लोगों को हिरासत में लिया।
इस मामले में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी संजय कुमार सेन ने कहा, ” बुधवार रात करीब 9.50 बजे पीएस वेलकम क्षेत्र में फोटो चौक के पास दो समुदायों के लोगों के बीच झगड़े को लेकर पीसीआर कॉल आई। सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची। इसके साथ ही इलाके में फोर्स को भी तैनात कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में यह पता चला कि वेलकम इलाके के एक्स एंड वाई ब्लॉक के पार्क में खेल रहे बच्चों के बीच के बीच झगड़ा हुआ था और इसी के बाद दो समुदायों के बीच हाथापाई हुई।
डीसीपी सेन ने कहा, कुछ लोगों ने सांप्रदायिक तनाव की आशंका जताते हुए पुलिस को खबर की और इसके बाद पुलिस हरकत में आई। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
यह भी पढ़ें : अलविदा एमएल मिश्रा…
यह भी पढ़ें : जेल प्रशासन पर 03 साहित्यिक कृति गायब का आरोप, FIR की मांग
यह भी पढ़ें : … अगर ऐसा हुआ तो घट जायेंगी पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें
डीसीपी ने कहा कि पूरी घटना में IPC के तहत कार्रवाई की जा रही है। कई उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है। बीस लोगों को राउंडअप भी किया है और कुछ की तलाश जारी है। 108 CRPC के तहत पांबद भी किया गया है।
पुलिस के अनुसार, स्थिति फिलहाल पूरी तरह काबू में है। दंगा की धाराओं के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है।