Friday - 25 October 2024 - 11:27 PM

अंबेडकर के जीवन से जुड़े रोचक व प्रेरणादायी संदर्भों को सुनकर अभिभूत हुए बच्चे

जुबिली न्यूज डेस्क 

छात्र- छात्राओं के चतुर्मुखी विकास व बौद्धिक स्तर को ऊंचा उठाने के लिए ये ज़रूरी है कि वो राष्ट्रनायकों,युग पुरुषों के जीवन और उनके संघर्षों से परिचित हों,वो उनके सिद्धांतों, एवं आदर्शों को आत्मसात करके सफलता के नए नए कीर्तिमान बना सकते हैं।

इसी उद्देश्य के तहत बलरामपुर जिले के पचपेड़वा स्थित जे.एस. आई.स्कूल में हर शनिवार को एक नए श्रृंखला की शुरुआत की गई है, जिसके तहत युग पुरुषों और महानायकों के जीवन से बच्चों को रूबरू कराया जाता है।

यह भी पढ़ें :  आप के डर से सीएम जयराम ने ये बड़ा ऐलान किया ?

यह भी पढ़ें : गुजरात में विरोध के चलते ये चार बड़े फैसले सरकार ने लिए वापस

यह भी पढ़ें :  मोदी ने बताया कि देश में कहां-कहां लगेंगी हनुमान की प्रतिमाएं

इस शनिवार  को संविधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर के जीवन से जुड़े रोचक व प्रेरक प्रसंगों से बच्चों को अवगत कराया गया । स्वतंत्र पत्रकार व प्रबन्धक सग़ीर ए खाकसार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि भीम राव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1859 को मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव में हुआ था। वो पढ़ने में बेहद प्रतिभाशाली थे उन्होंने बॉम्बे के एलफिंस्टन कालेज स्नातक व कोलंबिया विश्वविद्यालय से पढ़ाई की थी व लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पीएचडी की थी।

यह भी पढ़ें :  आदित्य ठाकरे ने चाचा राज ठाकरे को क्या चुनौती दी?

यह भी पढ़ें :  पंजाब में 1 जुलाई से मिलेगी 300 यूनिट बिजली मुफ्त

अध्यापक किशोर श्रीवास्तव ने कहा कि बाबा साहब अपने समय के सबसे ज़्यादा पढ़े लिखे व्यक्ति थे। उनके पास बताया जाता है करीब 32 डिग्रियां थीं।वो सामजिक समरसता के पक्षर थे।

डॉ भीम राव अंबेडकर के जीवन से जुड़े रोचक व प्रेरणादायी संदर्भों को सुनकर बच्चे अभिभूत हो गए।

यह भी पढ़ें : गुजरात में विरोध के चलते ये चार बड़े फैसले सरकार ने लिए वापस

यह भी पढ़ें :  काशी और मथुरा विवाद के नाम रहा यह शुक्रवार

इस अवसर पर रवि प्रकाश श्रीवास्तव,मुदस्सिर अंसारी,किशन श्रीवास्तव,साजिदा खान,राजेश यादव,सचिन मोदनवाल,नसीम कुरेशी,अंजुम सफिया,, शमा,पूजा, विश्वकर्मा, ,महजबीन,फरहान खान,अलका श्रीवास्तव आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

यह भी पढ़ें :  उपचुनाव के नतीजों में बीजेपी को झटका तो इन पार्टियों की हुई बल्ले-बल्ले

यह भी पढ़ें : आदित्य ठाकरे ने चाचा राज ठाकरे को क्या चुनौती दी? 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com