Friday - 28 March 2025 - 4:15 PM

झारखंड के इस गांव में अचानक से बच्चों की हो रही मौत, ग्रामीणों को इस बात की आशंका

जुबिली न्यूज डेस्क 

झारखंड के साहेबगंज जिले के नगरभिट्ठा गांव में एक अज्ञात बीमारी के कारण हड़कंप मच गया है। इस बीमारी के संक्रमण से पिछले सात दिनों के भीतर आदिम जनजातीय पहाड़िया समुदाय के पांच बच्चों की मौत हो चुकी है, जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई है और स्वास्थ्य महकमे में भी खलबली मच गई है। ग्रामीणों के अनुसार, लगभग एक दर्जन बच्चों की तबियत भी बिगड़ चुकी है।

साहेबगंज जिला के सिविल सर्जन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम गठित की है, जो जांच के लिए गांव में भेजी गई है। टीम ने संक्रमित बच्चों का खून एकत्रित किया है, ताकि बीमारी की पहचान की जा सके, साथ ही आवश्यक दवाइयों का वितरण भी किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि सबसे पहले बच्चों की आंखें पीली पड़ीं, इसके बाद उन्हें तेज बुखार, सर्दी-खांसी और सिर दर्द की शिकायत हुई। कुछ ही घंटों में बच्चों की हालत इतनी बिगड़ी कि उन्हें बचाया नहीं जा सका। इस बीमारी से फिलहाल 12 बच्चे अभी भी बीमार हैं।

ब्रेन मलेरिया की आशंका

साहेबगंज जिला के सिविल सर्जन डॉक्टर प्रवीण कुमार संथाली ने भी पांच बच्चों की मौत की पुष्टि की है। शुरुआती जांच के अनुसार, कुछ बच्चों में ब्रेन मलेरिया के लक्षण पाए गए हैं। इस बीमारी के कारण बच्चों की मौत हुई हो सकती है, हालांकि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी।

मृतक बच्चों की पहचान

  1. एतवारी पहाड़ीन (2 वर्ष) – पिता: बीजू पहाड़िया

  2. बेफरे पहाड़िया (4 वर्ष) – पिता: गोले पहाड़िया

  3. जीता पहाड़ीन – पिता: चांदू पहाड़िया

  4. सजनी पहाड़ीन – पिता: सोमरा पहाड़िया

  5. विकास पहाड़िया – पिता: आसना पहाड़िया

ये भी पढ़ें-आज फिर सस्ता हुआ सोना, जानें चांदी के रेट

संदिग्ध कारण

स्थानीय ग्रामीणों का मानना है कि गांव में गंदे पानी का सेवन और गंदगी के कारण बच्चे इस बीमारी की चपेट में आए। स्वास्थ्य विभाग की टीम फिलहाल गांव में कैंप स्थापित कर बच्चों में फैल रहे अज्ञात बीमारी की निगरानी कर रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि बच्चों की मौत किस बीमारी के कारण हुई।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com