जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर नौबस्ता थानाक्षेत्र में बाल संप्रेक्षण गृह (किशोर) से चोरी के मामले में बंद बाल बंदी भाग निकला। बाल बंदी के भागने की जानकारी पर बाल सुधार गृह में हड़कम्प मच गया। कर्मचारियों ने काफी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका।
सूचना पर पहुंचे एसीएम प्रथम ने पुलिस के साथ कर्मचारियों से पूछताछ के साथ ही सीसीटीवी कैमरों में फुटैज खंगालते हुए फरार बाल बंदी की तलाश में पुलिस की टीमें लग गई है।
नौबस्ता स्थित बाल संप्रेक्षण गृह (किशोर) में बीते चार दिन पूर्व 18 अगस्त को ककवन थाना पुलिस द्वारा एक 13 वर्षीय किशोर मोटर साइकिल चोरी के आरोप में पकड़ा गया था। उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेशी के बाद ककवन पुलिस ने अगले दिन बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया।
वह मूलरुप से कन्नौज जनपद के ठठिया का रहने वाला था। बुधवार की अर्धरात्रि को किशोर ने बाल संप्रेक्षण गृह की रसोई में लगी किचन टॉप पर चढ़कर छत पर लगे टीन शेड को उठाकर बाहर कूदकर भाग निकला।
जब बाल किशोरों की गिनती की गई तो एक बाल बंदी कम होने पर कर्मचारियों के होश उड़ गये। काफी तलाश के बाद जब उसका कुछ पता नहीं चला तो कर्मचारियों ने नौबस्ता पुलिस के साथ डीपीओ को मामले की जानकारी दी।
सूचना पर पहुंची करने के साथ अन्य अपचारियों से पूछताछ की। इस पर उसने रसोईघर की तरफ जाने का पता चला। वहां जाकर देखा तो टीनशेड उठा हुआ था। यह देखकर कर्मचारियों के होश उड़ गए उन्होंने तुरंत डीपीओ के साथ ही यूपी-100 को सूचना दी।
जानकारी मिलने पर गुरुवार को डीपीओ अजीत कुमार, एसीएम प्रथम आरपी वर्मा के साथ ही नौबस्ता इंस्पेक्टर समर बहादुर मौके पर पहुंचे और बाल बंदियों के साथ कर्मचारियों से पूछताछ की।
डीपीओ अजीत कुमार ने बताया कि संप्रेक्षण गृह में कुल चार कर्मचारी हैं जिनमें दो केयर टेकर व दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कार्यरत हैं। पूछताछ में केयर टेकर ने जानकारी दी कि बाल बंदी सीढ़ी लगाकर छत तक पहुंचा और टीन उठाकर भाग निकला।
डीपीओ के मुताबिक कर्मचारियों द्वारा बताई जा रही बात पूरी तरह से सही नहीं लग रही है। मामले की जांच करने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं। प्रथम दृष्टया कर्मचारियों की लापरवाही भी सामने आई है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस की कई टीमें बाल बंदी की तलाश में लगा दी गई है।