जुबिली न्यूज़ डेस्क।
राजस्थान के अलवर जिले के हरसोली कस्बे में आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत के कार काफिले की एक गाड़ी से बाइक सवार की टक्कर हो गई। इस हादसे में छह साल की बच्चे की मौत हो गई है।
इसके अलावा बाइक चालक भी गम्भीर रूप से घायल बताया जा रहा है। बाइक सवार चेतराम यादव ग्राम पंचायत श्योपुर, सीकर का सरपंच है। उन्हें तत्काल अलवर से जयपुर के लिए रैफर कर दिया गया। वहीं, टक्कर मारने वाली कार को बहरोड़ में रोक लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संघ प्रमुख मोहन भागवत अपने जन्मदिन के अवसर पर अलवर में तिजारा तहसील के पास कमल आश्रम के संत 123 वर्षीय कमलनाथ महाराज से आर्शीवाद लेने गए थे और वापस जयपुर की तरफ लौट रहे थे। तभी हरसोली में मुंडावर सड़क मार्ग पर सामने से आ रही एक बाइक को भागवत के कार काफिले में चल रही गाड़ी ने टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार मुंडावर सरपंच चेतराम यादव गंभीर घायल हो गए, जबकि उनके साथ बाइक सवार छह साल के पोते की मौत हो गई।
हादसे के बाद हंगामा खड़ा हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची हरसोली पुलिस ने टक्कर मारने वाली गाड़ी को जब्त कर लिया है।
बता दें कि इस साल मई महीने में एक ऐसी ही घटना हुई थी। महाराष्ट्र के चंद्रपुर शहर के वरोरा में मोहन भागवत के काफिले की एक कार हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा कार का टायर फटने की वजह से हुआ।
पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में कार में सवार एक शख्स के घायल होने का बात सामने आई। जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्त संघ प्रमुख मोहन भागवत चंद्रपुर से नागपुर लौट रहे थे।
यह भी पढ़ें : आखिर मोदी को क्यों बीनना पड़ा कूड़ा !
यह भी पढ़ें : सेक्स, अश्लीलता और अपराध – स्वामी चिन्मयानंद केस का डर्टी गेम