Friday - 28 March 2025 - 7:16 PM

बज रहा था राष्ट्रगान और CM नीतीश कर रहे ये हरकत, देखें-वीडियो

जुबिली स्पेशल डेस्क

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर सुर्खियों में है। पलटूराम के नाम से मशहूर हो चुके सीएम नीतीश कुमार अपनी हरकतों की वजह से चर्चा में आ गए है और विपक्ष उनपर सवाल उठा रहा है।

दरअसल उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब राष्ट्रीय गान हो रहा था तो वह अपने पास में खड़े मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार को बार-बार टोक रहे थे और उनसे कुछ बात करने की कोशिश कर रहे थे।हालांकि, जुबिली पोस्ट इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर अब विपक्ष हमलावर है और नीतीश कुमार पर सवाल उठा रही है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि राष्ट्रीय गान जब हो रहा था तब नीतीश कुमार दीपक कुमार को बार-बार हाथ लगाकर कुछ कहना चाह रहे थे और इस दौरान नीतीश कुमार के चेहरे पर एक अलग सी मुस्कान थी।

इतना ही नहीं नीतीश कुमार की इस हरकत पर दीपक कुमार बहुत असहज नजर आ रहे थे और इशारों में नीतीश कुमार से सावधान की मुद्रा में खड़ा होने के लिए कह रहे थे मगर नीतीश कुमार इसके बावजूद भी दीपक कुमार को लगातार टोक रहे थे।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार के इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है ” राष्ट्रगान का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान. बिहार वासियों अब भी कुछ बचा है ?”

 

वही तजवी यादव ने कहा है कि कम से कम कृपया राष्ट्र गान का तो अपमान मत करिए मा॰ मुख्यमंत्री जी।युवा, छात्र, महिला और बुजुर्गों को तो आप प्रतिदिन अपमानित करते ही है।कभी महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर ताली बजा उनकी शहादत का मखौल उड़ाते है तो कभी राष्ट्रगान का! PS: आपको याद दिला दें कि आप एक बड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री है। चंद सेकंड के लिए भी आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्थिर नहीं है और आपका इस तरह अचेत अवस्था में इस पद पर बने रहना प्रदेश के लिए अति चिंताजनक बात है। बिहार को बार-बार यूं अपमानित मत कीजिए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com