जुबली न्यूज़ डेस्क
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा को छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से ऐसी सलाह दी गई है, जिसे सुनकर संबित पात्रा का सर जरुर चकराया होगा। बता दें कि संबित पात्रा ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि, विगत 70 सालों में पूरे हिंदुस्तान में सरकारी एवं निजी अस्पतालों में कुल 47,000 ventilators थे। आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के #PMCARES के कारण एक झटके में 50,000 Ventilators उपलब्ध करायें गए है। आप सभी को जिन्होंने #PMCARES में अपना योगदान दिया है ..धन्यवाद
विगत 70 सालों में पूरे हिंदुस्तान में सरकारी एवं निजी अस्पतालों में कुल 47,000 ventilators थे।
आज प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के #PMCARES के कारण एक झटके में 50,000 Ventilators उपलब्ध करायें गए है।
आप सभी को जिन्होंने #PMCARES में अपना योगदान दिया है ..धन्यवाद🙏 pic.twitter.com/9g3k2mGhU5— Sambit Patra (@sambitswaraj) June 15, 2020
संबित पात्रा के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्वीट किया कि, गिनकर 8 झटका और मरवा लो आप। 4 लाख ventilators हो जाएँगे, देशवासियों को मदद मिलेगी।
गिनकर 8 झटका और मरवा लो आप।
4 लाख ventilators हो जाएँगे, देशवासियों को मदद मिलेगी।#झूठ_की_दुकान https://t.co/jsq98OfeR8— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) June 15, 2020
कांग्रेस के इस ट्वीट को लेकर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग चुटकी ले रहे हैं तो कुछ लोग इस पर आपत्ति जता रहे हैं।
विजय सैन लिखते हैं कि, कोंग्रेस के ऑफिसियल हेंडल से ये सोभा नही देता
कोंग्रेस के ऑफिसियल हेंडल से ये सोभा नही देता
— Vijay Sain (@Vijay10086) June 15, 2020
दिलखुश मीना ने लिखा कि, भाई कोंन चला रहा हैं इसको , फेन हो गया में तो आपका ,इतना जल्दी ओर जबरदस्त जवाब
भाई कोंन चला रहा हैं इसको , फेन हो गया में तो आपका ,इतना जल्दी ओर जबरदस्त जवाब 🤙❤️
— Dilkhush Meena (आज़ाद परिंदा) (@Dilkhush_Meena_) June 15, 2020
गोदी मीडिया नाम के ट्विटर हैंडल से एक मीम शेयर करते हुए लिखा गया है कि, तुमने तो मेरी जिन्दगी खराब कर दी है।
@INCChhattisgarh ke har tweet ke bad sambit Patra pic.twitter.com/l0fHuR3I8p
— Godi Media. (@Godi__Media_) June 15, 2020
बता दें कि संबित पात्रा बीजेपी प्रवक्ताओं में सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं। उनके बोलने का अंदाज काफी चर्चा में रहता है लेकिन पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ट्विटर के वो निशाने पर हैं। इससे पहले भी उनके एक ट्वीट पर ऐसा ही जवाब दिया गया था।
इस ट्वीट में संबित पात्रा ने सोनिया गांधी पर तंज कसा था जिसके जवाब में कांग्रेस के ट्विटर से पीएम मोदी को निशाना बनाया गया था।
जबसे मोदी जी आपके “बाप” हो गये https://t.co/JgLXQxvAwd
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) June 13, 2020
एक यूजर ने लिखा कि, संबित पात्रा जी आप छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ट्विटर को ब्लाक कर दीजिए बन्दा हर बार तुम्हारी कह कर लेता है
@sambitswaraj आप @INCChhattisgarh को ब्लॉक कर दो बंदा हर बार तुम्हारी कह के ले लेता हैँ 😂😂
— आत्मनिर्भर Rofl gandhi (@Roflgandhi12) June 15, 2020
यह भी पढ़ें : भारत के इस राज्य में बना कोरोना का पहला मन्दिर
यह भी पढ़ें : अब सब्जियों से कोरोना वायरस होने का सता रहा डर, ऐसे करें बचाव
यह भी पढ़ें : ‘सुशांत’ की मौत पर ‘कंगना’ ने उठा दिए सवाल