जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र के दौरान बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की खिंचाई की जो कोशिश की उसके लिए मुख्यमंत्री की तरफ से मिले जवाब के बाद सदन ठहाकों से गूंज उठा.
दरअसल भूपेश बघेल को कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश का आब्ज़र्बर बनाया था. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी प्रियंका गांधी के नेतृत्व में पूरे दमखम के साथ लड़ी, खूब भीड़ भी उमड़ी लेकिन पार्टी सिर्फ दो सीटों पर सिमट गई.
बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने मुख्यमंत्री से यही सवाल पूछा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को एक सीट कितने की पड़ी. मुख्यमंत्री ने कहा कि आप तो रात-रात भर चिंतन किये ही हैं आपको तो पता ही होगा. इस पर शर्मा बोले कि एक सीट पर पांच सौ करोड़ का खर्च आया होगा.
भूपेश बघेल ने बीजेपी विधायक से कहा कि बीजेपी के 255 जीते हैं मगर मैं नहीं पूछता कि कितने के पड़े. मुझे सिर्फ पंजाब के बारे में बता दो. जहाँ प्रधानमंत्री गए थे प्रचार करने. सारे मंत्री जीजान से जुटे थे. पंजाब में कितनी सीटें जीते और कितने की पडीं वो सीटें. आप वहां का पता कर लो, उतने ही कांग्रेस ने यूपी में खर्च किये. भूपेश बघेल ने यह जवाब इतनी तेज़ी से दिया कि सदन में ठहाके गूंज उठे.
यह भी पढ़ें : मायावती की इस हार के लिए मीडिया और मुसलमान ज़िम्मेदार
यह भी पढ़ें : पंजाब में इस तरह सुनाई दी आप की धमक
यह भी पढ़ें : अखिलेश से मिलने पहुंचे शिवपाल, इन मुद्दों पर हुई बात
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में बन रही है सूबे की सबसे लम्बी रेल टनल
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : …तब अखिलेश यादव जाग रहे होते तो आज मुख्यमंत्री होते