जुबिली न्यूज डेस्क
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बोलेरो-पिकअप की टक्कर की वजह से दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिनमें से कई की हालत गंभीर है. ज्यादातर घायल को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक बेमेतरा सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तिरैया गांव के पास बोलेरो- पिकअप से टकराई.
बता दे कि पथर्रा गांव से तिरैया जन्मोत्सव (छट्ठी ) के कार्यक्रम में ग्रामीण गए हुए थे. देर रात 12:00 बजे तिरैया से वापस गांव लौट रहे थे, तभी नेशनल हाईवे 30 कठीया के पास सड़क में डस्ट से भरे खड़े माजदा वाहन में पिकअप बोलेरो टकरा गई. ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही कई लोगों की मौत हो गई. घायलों को बेमेतरा जिला अस्पताल व पास के सिंगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. जिसमें से चार गंभीर रूप से घायलों को तत्काल रायपुर रिफर कर दिया गया है.
इस हादसे की जानकारी मिलते ही देर रात बेमेतरा के कलेक्टर रणबीर शर्मा व एसपी रामकृष्ण साहू जिला अस्पताल पहुंचे. वहीं स्थानीय विधायक दीपेश साहू ने भी देर रात अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना.