न्यूज़ डेस्क
नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक घटना को अंजाम दिया है। यहां के अंतागढ़ के ताड़ोकी इलाके में नक्सलियों ने रेलवे लाइन में लगे एक पेट्रोल टैंक को उड़ा दिया। जिससे इलाके में भायक विस्फोट हो गया। इस घटना में टैंकर के ड्राईवर सहित तीन लोगों की मौत हो गई। हालांकि अभी मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। इस घटना के बाद से जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
जानकारी के मुताबिक, तुमापाल-कोसरोंडा के रावघाट परियोजना के तहत रेलवे लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है। यहां पेट्रोल और डीजल सप्लाई के लिए टैंकर में पेट्रोल और डीजल ले जाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह तुमापाल से 2.5 किमी दूर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर पेट्रोल टैंकर को उड़ा दिया।
इस घटना से ट्रैंकर में सवार ड्राइवर सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। इसके बाद नक्सलियों ने जवानों को घेर कर फायरिंग शुरू कर दी। उसके बाद दोनों तरफ से मुठभेड़ शुरु हो गई। तुमापाल और कोसरोंडा कैंप से एसएसबी के और भी जवान मौके ए वारदात पर पहुंच गए हैं।