जुबिली न्यूज डेस्क
चार दिनों तक चलने वाला महापर्व छठ उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ आज संपन्न हुआ। छठ पूजा मनाने वाले व्रतियों ने 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर कड़ी साधना करके सूर्य से अपनी कृपा बनाए रखने की प्रार्थना की।
देश के विभिन्न शहरों में सूर्य को अर्घ्य दिया गया। महिलाओं ने छठी मइया और सूर्य भगवान से अपनी संतानों, पति व परिवार की खुशियां मांगीं। इसके बाद उन्होंने अपने निर्जल व्रत का पारायण किया।
व्रती महिलाओं ने उगते सूर्यदेव को अर्घ्य देकर परिवार में सुख-शांति व समृद्धि की कामना की। कोरोना की वजह से इस बार नदी के घाट पर पहले जैसी भीड़ नहीं दिखाई दी। श्रद्धालुओं ने घर के लॉन में और छत पर छठ पूजा की।
छठ घाट पर सूर्यदेव को अर्घ्य देने के दौरान सेल्फी लेने की भी धूम रही। महिलाओं एवं किशोरियों में इसका जमकर क्रेज देखने को मिला। हर कोई अपनी सेल्फी लेने में व्यस्त दिखा। साथ ही लोग पूजा की वेदी पर बैठे स्वजन की तस्वीर भी कैमरे में कैद करते रहे। पूजा स्थलों के पास आतिशबाजी भी की गई।