जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के रिकॉर्ड 1347 नए मामले सामने आ चुके हैं। बता दें कि 7 जुलाई को 1346 नए केस मिले थे। इस तरह से यूपी में 33,451 लोग कोरोना की चपेट में है। कोरोना जहां आम आदमी को लगातार अटैक कर रहा है तो दूसरी ओर कोरोना की चपेट में नेता भी आ रहे हैं। कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चेतन चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद चेतन चेतन को लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें : अखिलेश का ऑनलाइन पढ़ाई के बहाने योगी पर तंज
यह भी पढ़ें : यूपी चुनाव के लिए सोशल मीडिया को हथियार बनाएंगी प्रियंका गांधी
यह भी पढ़ें : विपक्ष का सवाल: विकास दुबे सरेंडर हुआ या गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : तो बिहार में नहीं चलेगा लोकसभा चुनाव का फार्मूला
जानकारी के मुताबिक यूपी के होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान की जांच शनिवार को सिविल अस्पताल में करायी गई थी। इसके बाद पता चला है कि चेतन चौहान कोरोना पॉजिटिव है। इसके साथ ही चेतन चौहान के परिवार के अन्य लोगों का भी कोरोना टेस्ट किया। सभी लोगों को आइसोलेशन में रखा जायेगा। बता दें कि कई राजनीति दल के नेताओं को भी कोरोना हो चुका है। उनमें समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव, विधानमंडल दल के नेता राम गोविंद चौधरी के बाद अब एमएलसी सुनील सिंह साजन कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। योगी सरकार ने कोरोना को देखते हुए सूबे में एक बार फिर लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। कोरोनावायरस को रोकने के लिए यूपी में शुक्रवार रात 10 बजे से 55 घंटे का लॉकडाउन लगाया गया है।
यहां मिले 1347 नए मरीज
लखनऊ में 140, गाजियाबाद में 124, नोएडा में 87, बाराबंकी में 69, झांसी में 61, मेरठ में 59, वाराणसी में 50, देवरिया में 48, मुरादाबाद में 47, प्रयागराज में 45, बलिया में 33, अलीगढ़ में 31, बुलंदशहर में 29, बरेली में 25, संभल, मऊ में 24-24, आगरा में 21, गोरखपुर में 20, रामपुर, उन्नाव में 18-18, अयोध्या में 16, बस्ती, हरदोई में 15-15, बिजनौर, बहराइच, संतकबीरनगर, फर्रुखाबाद में 13-13, सीतापुर में 12, आजमगढ़ में 11, सिद्धार्थनगर, मुजफ्फरनगर इटावा में 10-10, जौनपुर, हापुड़, भदोही 9-9, बदायूं, चंदौली, कुशीनगर में 8-8, सहारनपुर, कन्नौज, कानपुर देहात में 7-7, मथुरा, लखीमपुर खीरी, बागपत, हमीरपुर में 6-6, मिर्जापुर में 5, पीलीभीत, ललितपुर में 4-4, गाजीपुर, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, फतेहपुर, शामली, बलरामपुर, मैनपुरी, कासगंज में 3-3, प्रतापगढ़, अमरोहा, जालौन, औरैया, एटा, शाहजहांपुर में 2-2, रायबरेली, अंबेडकरनगर, कौशांबी, बांदा, हाथरस, महोबा में 1-1 मरीज मिला।