लखनऊ . उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्टस एसोसियेशन द्वारा आयोजित मेकिंग द ग्रांड मास्टर्स ऑन लाइन चेस टूर्नामेंट सीरीज के नाक आऊट क्वाटर फाइनल प्रतियोगिता में अपने-अपने मैच जीत कर 4 खिलाडियों ने सेमी फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया।
प्रतियोगिता का आनलाइन उद्धघाटन मुख्य अतिथि मिस ललिता प्रदीप द्वारा किया गया जो एडिशनल डायरेक्टर बेसिक शिक्षा एवं डायरेक्टर एसआईईटी है।
उन्होने अपने संबोधन में बताया कि शतरंज का खेल छात्रों के लिए बहुत लाभदायक है। शतरंज से तार्किक निर्णय लेने की क्षमता, दूरदृष्टि एवं मानसिक शक्ति का विकास होता है जिसका लाभ छात्रों को अपनी पढाई में भी मिलता है।
इसलिए शतरंज के खेल को स्कूलों में एक पाठयक्रम के रुप में शामिल किया जाना चाहिए । ललिता जी द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि स्कूलों में शतरंज को बढाने के लिए जो सहयोग हो सकता है वो करेंगी ।
क्वाटर फाइनल प्रतियोगिता के प्रथम चक्र में प्रथम बोर्ड पर सोनभद्र के संकल्प त्रिपाठी एवं गौतमबुद्ध नगर के हर्षित सिंह के मध्य क्वीन पान ओपनिंग में बाजी का प्रारंभ हुआ। संकल्प के द्वारा 20वी चाल में क्वीन से हर्षित का एक पैदल पीट कर बडी गलती की गयी जिसका हर्षित ने तत्काल लाभ लेते हुए संकल्प का एक मोहरा पीट लिया तथा 27 चालों में संकल्प को परास्त कर पूरा अंक प्राप्त कर लिया।
द्वितीय चक्र में सफेद मोहरों से खेलते हुए हर्षित ने सिसिलयन ड्रेगन वैरियेशन में खेली गयी बाजी में अच्छे अन्त खेल का प्रदर्शन करते हुए संकल्प को 54 चालोें में परास्त करते हुए सेमी फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।
दूसरे बोर्ड पर आगरा के पार्थ भटनागर और गौतमबुद्ध नगर के अजय संतोष के मध्य किग्स इंडयन डिफेस में खेली गयी मैराथन बाजी 74 चालों में अनिर्णीत समाप्त हुयी।
द्वितीय चक्र में काले मोहरों से किंग्स इंडियन डिफेंस खेलते हुए पार्थ ने अजय द्वारा 17वी चाल में की गयी बडी गलती का लाभ उठाते हुए अजय का एक मोहरा पीट लिया तथा 32 चालोें में अजय को परास्त करते हुए सेमी फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।
तीसरे बोर्ड पर गोरखपुर के विवान शुक्ला और सहारनपुर के श्रेयस राज के मध्य सिसिलियन पालशन वैरियेशन में खेली गयी बाजी 39 चालों में अनिर्णीत समाप्त हुयी।
द्वितीय चक्र में दोनों खिलाडियों के मध्य बदले हुए मोहरों से स्काच वैरियेशन में खेल का आरंभ हुआ काले मोहरों से खेलते हुए विवान ने 28 चालोें में श्रेयस को बाजी छोडने पर मजबूर करते हुए सेमी फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।
चतुर्थ बोर्ड पर गाजियाबाद की शुभि गुप्ता एवं कानपुर की तान्या वर्मा के मध्य स्लाव डिफेंस में खेल प्रारंभ हुआ 22वी चाल में शुभि द्वारा चली गयी गलत चाल का लाभ उठाते हुए तान्या ने लाभ की स्थिति ले ली तथा 66 चालों में बाजी अपने नाम कर ली।
द्वितीय चक्र में तान्या और शुभि मे मध्य रुई लोपेज वैरियेशन में बाजी खेली गयी सफेद मोहरों से खेलते हुए तान्या ने 33वी चाल में शुभि का हाथी पीट कर बडी लाभ की स्थिति प्राप्त कर ली तथा 70 चालोें में शुभि को परास्त करते हुए सेमी फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।
क्वाटर फाइनल के अपने मैच जीतकर सेमी फाइनल में निम्न 4 खिलाडियों ने प्रवेश किया।हर्षित सिंह, पार्थ भटनागर, विवान शुक्ला एवं तान्या वर्मा।