अविजय चेस अकादमी में खेली जा रही तेरहवी अविजय खुली शतरंज प्रतियोगिता के पहले चक्र में सभी वरीयता खिलाडीयों ने अपने अपने मैच जीत लिए।
टेबल नम्बर 14 पर उलट फेर करते हुए रेटेड खिलाडी रवींद्र वर्मा को लामार्ट गर्ल्स की सिमरन साधवानी ने बिशप एंडिंग में बाजी छोड़ने पर मजबूर कर पूरा अंक हासिल किया।
अन्य परिणाम एस प्रकार रहे देवेन्द्र ने संयम, पवन बाथम ने सान्वी अगरवाल, आशु वर्मा ने आधीश, के के खरे ने अक्शिन, हर्षित अमरनानी ने अथर्व रस्तोगी, स्कन्द ने माधव को परास्त कर पूरा अंक हासिल किया।