जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी नॉन ओलंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों की एक बैठक गुरुवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी की अध्यक्षता में हुई।
यूपी नॉन ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव एके सक्सेना ने बताया कि इस बार राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त को परंपरागत देशी खेल भी होंगे। इस दौरान पिठ्ठू, गिल्ली-डंडा, बोरी रेस, लेमन रेस, खो-खो, स्लो साइकिलिंग, गिप्पल, फिटनेस बाल के अलावा नवाबों के दौर की शतरंज के मुकाबले होंगे।
मेजर ध्यानचंद खेल महोत्सव में दिनांक 28 अगस्तर 2022 को अंडर 14 आयु वर्ग की बालक एवं बालिजका वर्ग की ब्ल्टिज शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन के.डी.सिंह बाबू स्टेडियम में किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता में प्रविष्टि निशुल्क है। यह प्रतियोतिगता 7 चक्रों में खेली जायेगी। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 9839001533 पर संपर्क कर सकते है।
इस बैठक में कैरम से अनिल कुमार अस्थाना, शतरंज से एके रायजादा, फिटनेस बॉल से राकेश गुप्ता, हीरालाल केशवानी,रामू पांडेय व ललित प्रकाश पांडेय मौजूद रहे।