धोनी ने 36 गेंदों में नाबाद 47 रन बनाये लेकिन मैच को अंत में फिनिश नहीं कर पाए और उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। धोनी की धीमी बल्लेबाजी टीम को आखिर में भारी पड़ गयी। हैदराबाद की चार मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि चेन्नई को चार मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा ….
जुबिली स्पेशल डेस्क
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को आईपीएल के 13वें सीजन के मुकाबले चेन्नई सुपरकिंग्स को रोमांचक मुकाबले में सात रन से हराया।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन का मामूली स्कोर बनाया। जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 157 रन ही बना सकी और लक्ष्य सात रन दूर रह गई।
आखिरी दो ओवरों में महेंद्र सिंह धोनी का तूफानी खेल चेन्नई सुपरकिंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार से नहीं बचा सका। चेन्नई की तरफ से एस कुरेन ने सात व धोनी ने 47 रन का योगदान दिया लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला।
महेंद्र सिंह धोनी 36 गेंद पर 47 बनाये। इस दौरान उन्होंने चार चौके और एक छक्का भी लगाया।। और सैम कुर्रन 5 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे। जडेजा ने 35 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 50 रनों की शानदार पारी खेली।
उन्होंने पांचवें विकेट के लिए धोनी के साथ मिलकर 56 गेंदों में शानदार 72 रनों की साझेदारी की। वार्नर ने अब्दुल समद से आखिरी ओवर के लिए गेंद थमायी लेकिन धोनी ने इस ओवर में काफी कोशिश लेकिन जीत नहीं दिला सके। इस ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 28 रन की जरूरत थी लेकिन टीम 21 रन ही बना सकी।
उत्तर प्रदेश के होनहार खिलाड़ी प्रियम गर्म (नाबाद 51) और अभिषेक शर्मा (31) की दबाव में खेली गई पारी के बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में शुक्रवार को 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन ठीक-ठाक स्कोर बनाया है।
सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने किया निराश
धोनी की टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सनराइजर्स के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया। आलम तो यह रहा कि नौ ओवर में दो विकेट पर 60 रन ही बना सकी।
धीमी बल्लेबाज के चलते डेविड वॉनर्र पर अच्छा खासा दबाव हो गया था इसका नतीजा यह रहा कि पारी के 11वें ओवर में वॉर्नर छक्का मारने की कोशिश में बाउंड्री पर लपक लिए। उन्होंने 28 रन का योगदान दिया।
वॉर्नर के बाद अगली ही गेंद पर केन विलियमसन 9 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद हैदराबाद ने अपने चार विकेट मात्र 69 रन तक गंवा दिए थे लेकिन 19 साल के प्रियम और 20 साल के अभिषेक ने पांचवें विकेट के लिए मात्र 43 गेंदों पर 77 रन की शानदार साझेदारी कर टीम को थोड़ी राहत दी। हैदराबाद के लगातार गिरते विकेट रन रेट काफी स्लो हो गया था। हालांकि प्रियम गर्ग ने अच्छा हाथ दिखाते हुए 23 गेंदों में अर्धशतक बना डाला।
चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेइंग XI: शेन वॉटसन, फैफ डुप्लेसी, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, सैम कुर्रन, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, पीयूष चावला, शार्दुल ठाकुर।
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग XI: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, राशिद खान, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, टी नटराजन