जुबिली स्पेशल डेस्क
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम शनिवार को आईपीएल-13वें सीजन के 25वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ लय में लौटने की कोशिश करेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
चेन्नई की टीम इस सीजन में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी है। चेन्नई की टीम ने अब तक छह मुकाबले खेले हैं लेकिन केवल दो मैच ही जीत सकी है।
दूसरी ओर विराट कोहली की टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए पांच में से तीन जीत दर्ज कर अंक तालिक में पांचवां स्थान हासिल कर रखा है। इसके साथ दोनों टीमों की कोशिश होगी किसी तरह से मुकाबला जीता जाये और अंकतालिका में टॉप-4 में जगह बनायी जाए।
दोनों टीमों के बीच अब तक 24 मुकाबला खेला गया है और चेन्नई ने 15 मुकाबले में जीत दर्ज की है। दूसरी ओर बेंगलुरु ने 8 में जीत हासिल की है. एक मैच बेनतीजा रहा था।
इस मुकाबले में चेन्नई की टीम अपनी टीम में बदलाव कर सकती है। जाधव को टीम से बाहर किया जा सकता है। अब देखना यह है कि आम तौर पर बदलाव करने से हिचकिचाती रही टीम 35 साल के जाधव को ही उतारती है या किसी और को मौका मिलता है.
चेन्नई सुपर किंग्स
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मुरली विजय, अंबति रायडू, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, लुंगी नगिदी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन, एन जगदीशन, केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर, ऋतुराज गायकवाड़, कर्ण शर्मा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, एरॉन फिंच, जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, मोईन अली, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, पवन नेगी, शिवम दुबे, उमेश यादव, गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, एडम जाम्पा