जुबिली स्पेशल डेस्क
अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मुंबई इंडियंस ने आईपीएल-13 के एक मुकाबले में गुरुवार को चेन्नई सुपरकिंग्स को 10 विकेट से पराजित कर पूरे अंक हासिल कर लिए है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 114 रन बना सकी।
जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम ने 12.2 ओवर में बगैर किसी नुकसान लक्ष्य हासिल कर लिया। मुंबई के लिए ईशान किशन ने 68 रनों की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही चेन्नई प्लेऑफ से बाहर होने के कगार पर पहुंच गयी है।
चेन्नई की राह आसान नहीं है अब
चेन्नई को अपने शेष मैच तीन मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे और उम्मीद करनी होगी कि चार और टीमें भी 12 के स्कोर पर आकर रुकें लेकिन मौजूदा प्रदर्शन चेन्नई के लिए कोई उम्मीद नहीं जगाता है।
चेन्नई के बल्लेबाजों ने किया निराश
इससे पूर्व मुम्बई इंडियंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और यह सही साबित हुआ। इस मैच में रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग खिंचाव की वजह से नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह सौरभ तिवारी को मौका दिया गया है।
रोहित की जगह पोलॉर्ड को टीम की कमान सौंपी गई है। मुंबई के गेंदबाजों के आगे चेन्नई के बल्लेबाजों की हालत पस्त दिखी। आलम तो यह रहा कि चेन्नई के चार विकेट तो मात्र तीन रन तक तीसरे ओवर में गिर गए।
चेन्नई का पांचवां विकेट 21 के स्कोर पर रवींद्र जडेजा के रूप में गिरा। चेन्नई के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब उसने पॉवरप्ले में पांच विकेट गंवाए।
मुम्बई के ट्रेंट बोल्ट ने घातक गेंदबाजी करते हुए पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ही ऋतुराज गायकवाड़ को एलबीडब्ल्यू आउट चेन्नई सुपर किंग्स को तगड़ा झटका दिया।
इसके बाद बुमराह ने 2 रन बनाकर खेल रहे अंबाती रायुडू को विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच आउट कराया। फिर अगली ही गेंद पर बुमराह ने चेन्नई को तीसरा झटका देते हुए एन जगदीशन को पावेलियन की राह दिखा डाली।
हालांकि इसके बाद धोनी बल्लेबाजी करने आए और लगा वो संभाल लेंगे लेकिन धोनी (16 गेंद में 16 रन) भी आउट हो गए। चेन्नई की तरफ से सैम कुर्रन ने 47 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 52 रन बनाये।
शार्दूल ठाकुर ने 11 रन का योगदान दिया। इमरान ताहिर ने नाबाद 13 रन बनाए। मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट ने चार ओवर में एक मेडन सहित 18 रन देकर चार विकेट लिए।
इन दोनों टीमों के बीच बीते 19 सितंबर को हुए पिछले मैच में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई ने रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रहे मुंबई को पांच विकेट से हरा दिया था।