जुबिली स्पेशल डेस्क
युवा ओपनर पृथ्वी शॉ (64) के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को शुक्रवार को 44 रन से पराजित कर सबको चौंका दिया है। दिल्ली कैपिटल्स की युवा टीम ने आईपीएल के 13वें सीजन में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 173 रन का ठीक-ठाक स्कोर बनाया है। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नर्ई की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर केवल 131 रन ही बना सकी। कैगिसो रबाडा ने दिल्ली की तरफ से 26 रन पर तीन विकेट लिए जबकि एनरिच नोर्त्जे ने 21 रन पर दो विकेट चटकाये।
चेन्नई की रही खराब शुरुआत
शेन वॉटसन और मुरली विजय की सलामी जोड़ी कुछ खास नहीं कर सकी और पांचवें ओवर में ही टूट गई। दिल्ली के कप्तान एक छोर से स्पिनर अक्षर पटेल को गेंद दी और उन्होंने वाटसन का कामतमाम कर दिया। वाटसन ने 14 रन योगदान दिया। इसके बाद मुरली विजय को दस रन के योग पर एनरिक नोर्तजे ने आउट कर चेन्नई को दो झटके देकर मुश्किलों में डाल दिया। इसके बाद 10वें ओवर में ऋ तुराज गायकवाड़ भी रन आउट हो गए। इस तरह से दस ओवर में चेन्नई ने 47 रन के योग तीन विकेट खो दिए थे।
फाफ डु प्लेसिस और केदार जाधव कुछ देर तक बड़े शॉट्स जरूर लगाए लेकिन 16वें ओवर में केदार जाधव ने 21 गेंदों पर 3 चौके की मदद से 26 रनों पर थे तो नोर्तजे की गेंद पर पावेलियन लौट गए। इसके बाद डुप्लेसिस पर लगातार दबाव बढऩे लगा था। इसका नतीजा यह रहा कि डुप्लेसिस 43 रन के योग पर रबाड़ा ने पंत के हाथों कैच आउट कराकर पावेलियन भेज दिया। महेंद्र सिंह धोनी भी कुछ खास नहीं कर सके और रबाडा ने उनको 15 रन के योग पर पंत के हाथो कैच कराकर पावेलियन भेजा। चेन्नई की लगातार दूसरी हार है।
चेन्नई ने जीता टॉस, दिल्ली की मजबूत शुरुआत
टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद मजबूत हुई। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी और शिखर ने पहले विकेट के लिए 94 रन की मजबूत साझेदारी कर चेन्नई के गेंदबाजों पर अच्छा-खासा दबाव बना लिया। पृथ्वी ने इस आईपीएल का अपना पहला और पांचवां अर्धशतक बनाया।
पृथ्वी ने 43 गेंदों पर 64 रन की पारी में नौ चौके और एक छक्का जड़ा जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज शिखर ने 27 गेंदों पर 35 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये पंत और श्रेयस अय्यर ने अच्छे हाथ दिखाते हुए स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाना शुरू कर दिया। 10 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 88 रन पहुंच गया।
शिखर लेग स्पिनर पीयूष चावला को रिवर्स मारने की कोशिश में पगबाधा हो गए। विकेटकीपर रिषभ पंत (नाबाद 37) और कप्तान श्रेयस अय्यर (26) के महत्वपूर्ण योगदान से दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच में शुक्रवार को 20 ओवर में तीन विकेट पर 175 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।