Wednesday - 30 October 2024 - 8:45 PM

फ़ौरन चेक करे अपना पर्स !100 Rupees के इस विशेष लक्की नंबर वाला नोट आपको बना सकता है लखपति

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। बहुत से लोग पुरानी चीजों को संभालकर रखते हैं। कुछ लोगों की आदत होती है वो ऐसी चीजों को अपने पास रखे जो अब खत्म हो गई है। कई लोग ऐसे हैं जो अपने जीवन में अपनी पसंद की चीजों या प्राचीन और दुर्लभ चीजों का संभालकर रखना पसंद करते हैं।

मौजूदा समय में पुराने नोट को भी लोग संभालकर रखते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल मैसेज में बताया जा रहा है कि 100 रूपये का ये काला नोटआपको अमीर बना सकता है।

100 रुपए का ये खास नोट आपको एक दिन में अमीर बना सकता है। आप इस तरह के 100 रुपए के काले नोट को मिनटों में बेचकर अमीर बन जाएंगे। अब आपकी जहन में सवाल कौन वाला 100 रुपए का कहस नोट होगा।

अगर आप भी लखपति बनने का सपना पाल रहे हैं तो आपको ये 100 का विशेष नोट आपकी जिंदगी पूरी तरह से बदल सकता है। 100 का विशेष नोट अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में बेचा जा रहा है। और उसके बदले में कई-कई लाख रुपये आराम से मिल रहे हैं। जी हां इस वैश्विक बाजार में बहुत से ऐसी कंपनी हैं जो की पुराने नोट पर बोली लगा रही हैं। ऐसे में देर किस बात की आप घर पर बैठकर इसका फायदा ले सकते हैं। इस नोट के बदले कोई एक-दो या तीन नहीं पुरे पुरे आपको पांच लाख मिल रहे है।

मीडिया रिपोट्स की माने तो आपके नोट की सबसे बड़ी खासियत तो ये होना चाहिए की इस नोट पर सीरियल नंबर 786 लिखा होना चाहिए। क्योकि इस नंबर के नोट को मुस्लिम समुदाय में लकी और पवित्र समझा जाता है।

जी हां और इस्लामिक लोग सीरियल नंबर 786 के नोट को खरीदकर घर में सुख-समृद्धि और शांति के लिए रखना पसंद करते हैं।इसलिए ही इस नोट को लोग ऊँची ऊँची कीमतों पर खरीदते है।

ऑनलाइन नीलामी के ये है नियम

  • आपको Online Coin selling Platform पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
  • सबसे पहले सिक्के की एक पिक्चर क्लिक करें.
  • उस सिक्के की फोटो OLX की साइट (https://www.olx.in/other-hobbies_c755/q-old-coins) पर अपलोड कर दें
  • सिक्का के बदले में आप कितना पैसा चाहते हैं, वह भी आप वहां लिख सकते हैं
  • पुराने सिक्के को खरीदने में दिलचस्पी रखने वाले लोगों तक जब आपके सिक्का की जानकारी पहुंचेगी, तो लोग आपसे कॉन्टैक्ट करेंगे
  • आप उस ग्राहक से पेमेंट और डिलीवरी की शर्तें तय कर सकते हैं. आप चाहें, तो अपना सिक्का बेचने के लिए ग्राहक के साथ मोलभाव भी कर सकते हैं
  • आप ओएलएक्स (OLX) के साथ ही indiamart.com पर भी अपनी आईडी बनाकर सिक्का बेच सकते हैं

(डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है। जुबिली पोस्ट अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है।)

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com