जुबिली न्यूज डेस्क
कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 16वां सीजन आज से शुरू हो रहा है। इस दौरान कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा होगा। लेकिन इससे पहले सीजन 16 के लिए ‘बिग बॉस’ के घर की इनसाइड तस्वीरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं। जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनसे स्पष्ट है कि इस बार शो की थीम सर्कस पर बेस्ड होगी।
इस बार 13 कंटेस्टेंट्स को 105 दिन के लिए ‘बिग बॉस’ के घर में बंद किया जाएगा। इस घर की डिजाइन जाने-माने सेट डिजाइनर ओमंग कुमार ने तैयार की है।
ओमंग कुमार और उनकी पत्नी वनिता ने ‘बिग बॉस 16’ की थीम के अनुसार पूरे घर को सर्कस में तब्दील कर दिया है।
‘बिग बॉस’ का ये घर बेहद ही खुबसूरत है, जैसे कि आप किसी कॉमिक बुक के अंदर घुस गए हैं।
डाइनिंग टेबल को कैरोसेल का आकार दिया गया है। बाथरूम में क्रेजी दर्पण नजर आ रहा है और जेल को मौत का कुआं की तरह डिजाइन किया गया है।
जगह-जगह जानवरों की कलाकृतियां रखी गई हैं।
बिग बॉस के घर के किचन को इस बार बेडरूम के साथ शिफ्ट शिफ्ट कर दिया है, जिसका दरवाजा लिविंग एरिया में खुलता है।
मेकर्स की मांग को ध्यान में रखते हुए ओमंग कुमार ने इस बार बेडरूम को चार हिस्सों में बांटा है, जो अक्सर कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान का कारण बनते हैं।
हर सीजन की तरह इस बार भी घर में कप्तान को काफी सुविधाएं दी जाएंगी। इसके लिए एक सेपरेट रूम और पर्सनल जकूजी तैयार किया गया है।
‘बिग बॉस’ के 16वें सीजन के इस घर के गार्डन एरिया में ऐसी कई जगहें बनाई गई हैं, जहां अकेले बैठकर चिल किया जा सकता है।
यह घर बेहद खूबसूरत और कलरफुल है, हर चीज में सर्कस एलिमेंट देखने को मिलेगा और पूरा मेरे लालालैंड की तरह है।