स्पेशल डेस्क
भारतीय बैंकों को करोड़ो रुपया का चूना लगा है और आरोपी देश छोडक़र फरार हो गया है। दरअसल बासमती चावल का कारोबार करने वाले रामदेव इंटरनेशन लिमिटेड कंपनी के मालिक ने एसबीआई के साथ-साथ दूसरे बैंको से करीब 400 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था और विदेश भाग गया है।
इतना ही नहीं इस आरोपी के खिलाफ चार साल से कोई शिकायत नहीं हुई थी लेकिन अब पता चला है कि आरोपी देश छोडक़र विदेश जा पहुंचा है। इस तरह से विदेश भागने की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है।
यह भी पढ़ें : स्वास्थ्य से जुड़ी अफवाहों पर क्या बोले गृह मंत्री अमित शाह
यह भी पढ़ें : क्या सरकार कोरोना से मौत के आंकड़े छुपा रही है?
यह भी पढ़ें : मौलाना साद की वायरल ऑडियो क्लिप का क्या है सच ?
यह भी पढ़ें : कुल्चा-नहारी की खुश्बू से महरूम है अकबरी गेट
जानकारी के मुताबिक रामदेव इंटरनेशनल के 3 प्रमोटर देश से फरार हो गए हैं। उनमें कंपनी के निदेशकों नरेश कुमार, सुरेश कुमार और संगीता के नाम शामिल है और भारतीय स्टेट बैंक ने इनके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी और केस दर्ज कर लिया गया था।
एसबीआई के शिकायत में बताया गया है कि कंपनी के पास 3 चावल मिलिंग प्लांट था। उधर सीबीआई ने पता लगाया है कि इन लोगों ने 6 बैंकों से उधार लिया था और साल 2016 से फरार है।
कितने करोड़ लगाया है चूना
- इस कम्पनी ने कुल 414 करोड़ रुपया बैकों से लिया था।
- एसबीआई से 173.11 करोड़
- केनेरा बैंक से 76.09 करोड़
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 64.31 करोड़ रुपया
- 51.31 करोड़ सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से
- 36.91 करोड़ कारपोरेशन बैंक से जबकि 12.27 करोड़ रुपया आइडीबीआई बैंक से लेकर देश छोडक़र फरार हो गए है। इसके साथ ही रामदेव इंटरनेशन लिमिटेड कंपनी ने 6 बैकों को 400 करोड़ रुपये का चूना लगाया और एसबीआई देखती रह गई है।