Saturday - 26 October 2024 - 8:57 AM

शादी का झांसा देकर पत्रकार को ठगा लेकिन उसके बाद जो हुआ…

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. नाईजीरियाई ठग ने नोयडा में रहने वाली एक अंग्रेज़ी अखबार की पत्रकार से शादी का झांसा देकर ठगी कर ली. खुद को एनआरआई बताने वाले इस ठग ने पत्रकार से 10 लाख रुपये ठगने की योजना बनाई थी लेकिन एक लाख सात हज़ार रुपये उसे ट्रांसफर करने के साथ ही उसे ठगी का आभास हो गया और उसने फ़ौरन पुलिस की साइबर सेल से मदद माँगी. उसे फ़ौरन मदद मिल भी गई और ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

ग्रेटर नोयडा में रहने वाली एक अंग्रेज़ी अखबार की पत्रकार ने पुलिस की साइबर सेल को सूचित किया कि उसकी जीवनसाथी डॉट काम नाम की वेबसाईट पर एक युवक से दोस्ती हुई. युवक ने अपना परिचय योगेन्द्र जैन के रूप में दिया. कथित योगेन्द्र जैन ने खुद को एनआरआई बताते हुए कहा कि वह लन्दन में रहता है. उसने बताया कि उसके माँ-बाप भारत में रहते हैं. वह उनसे मिलने भारत आ रहा है. माँ-बाप से मुलाक़ात के बाद वह उसके साथ शादी करेगा.

महिला पत्रकार के मुताबिक़ कुछ दिन पहले उसके पास दिल्ली एयरपोर्ट से फोन आया. फोन करने वाले ने अपना परिचय कस्टम अधिकारी के रूप में दिया. उसने बताया कि भारत आ रहे योगेन्द्र जैन के पास 50 हज़ार पाउंड मिले हैं. उन्हें एयरपोर्ट पर पकड़ लिया गया है. उन्हें छुडाने के लिए दस लाख रुपये कस्टम ड्यूटी के रूप में जमा कराने होंगे.

महिला पत्रकार ने दिए गए खाते में एक लाख सात हज़ार पांच सौ रुपये ट्रांसफर किये. पैसे ट्रांसफर होने के बाद उसे यह आभास हुआ कि उसके साथ ठगी हो रही है. उसने फ़ौरन पुलिस की साइबर सेल से मदद माँगी. साइबर क्राइम के एसपी डॉ. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि उन्होंने जांच टीम गठित कर फ़ौरन रिपोर्ट माँगी. टीम ने नाईजीरियाई युवक ईस्टर चर्चिल को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से ठगी में इस्तेमाल किये जाने वाले 17 मोबाइल फोन, 46 सिमकार्ड, दो लैपटॉप, कम्प्यूटर हार्ड डिस्क, छह इंटरनेट डोंगल और एटीम कार्ड के अलावा नगदी बरामद हुई.

चर्चिल ने बताया कि वह शादी का पंजीकरण कराने वाली लड़कियों को फर्जी एनआरआई बनकर ठगी करने का काम किया करता था. वह तमाम लड़कियों को अपना शिकार बना चुका था.

यह भी पढ़ें : फांसी पर लटका मिला डिप्टी एसपी की मेडिकल छात्रा पत्नी का शव

यह भी पढ़ें : उज्जैन के जेल अधिकारियों ने किया कैदी का अपराधिक इस्तेमाल

यह भी पढ़ें : जानिये अपने विधायक को, उनके अपराध, उनकी सम्पत्ति और उनकी शिक्षा

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com