जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव इन दिनों राजनीति से दूर है। दरअसल मुलायम अपनी सेहत की वजह से राजनीति में अब सक्रिय नहीं है। हाल के दिनों में खराब स्वास्थ की वजह से उनको कई बार अस्तपाल जाना पड़ा है।
पिछले दिनों मुलायम सिंह यादव को उनकी तबियत अचानक बिगड़ जाने से उन्हें दोबारा भर्ती कराया गया था। उनके जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना की जा रही है।
पूरा सपा कुनबा उनकी सेहत को लेकर काफी परेशान है। इस दौरान मुलायम सिंह यादव को बेचैनी व घबराहट व पेट दर्द की शिकायत बतायी थी। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मुलायम ने कोरोना की पहली डोज लगवा चुके हैं।
मुलायम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर को देखकर पता लगाया जा सकता है कि मुलायम की सेहत अब कैसी है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 6, 2021
मुलायम सिंह यादव गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती है। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने पिता व पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे और अखिलेश यादव ने इस मुलाकात का फोटो भी अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर की है।
यह भी पढ़ें : कब थमेगी हरियाणा कांग्रेस में मची रार ?
यह भी पढ़ें : आरोपी भागने की कोशिश करे तो मुठभेड़ में मार गिराना सही- असम सीएम
यह भी पढ़ें : भाजपा को चिराग की नहीं बल्कि चाचा की है जरूरत
इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि पिता और पुत्र एक साथ चाय पीते नजर आ रहे हैं। इसमें मुलायम सिंह अस्पताल में अपने बेड पर कांच के ग्लास में चाय पीते दिख रहे हैं जबकि सामने सोफे पर बैठे अखिलेश भी चाय पीते हुए उनसे बात करते दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें : बिहार की राजनीति में काफी अहम है आज का दिन, जानिए क्यों
यह भी पढ़ें : भागवत के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी का पलटवार, कहा-ये नफरत हिंदुत्व…
यह भी पढ़ें : बंगाल में फिर शुरु हुआ खूनी खेल !