जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौरी चौरा जनाक्रोश के शहीदों को सम्मान देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल की डीपी से अपनी तस्वीर हटा कर आजादी के रणबांकुरों की याद में चौरीचौरा जनाक्रोश के लोगो को 15 घंटे के लिये डीपी बनाया है।
ये भी पढ़े: धार्मिक उत्पीड़न के खिलाफ अब सुप्रीम कोर्ट जाएगा किन्नर अखाड़ा
ये भी पढ़े: … तो क्या आंदोलन को लंबा चलाना चाहती है सरकार
इस शताब्दी महोत्सव का 'लोगो' भी उसी भाव के साथ ओत-प्रोत है कि 'स्वरक्तै: स्वराष्ट्रं रक्षेत्', अर्थात हम अपने रक्त से अपने राष्ट्र की रक्षा करते हैं। यानि 'तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहें': #UPCM श्री @myogiadityanath जी#स्वरक्तै_स्वराष्ट्रं_रक्षेत्_चौरीचौरा pic.twitter.com/woiyBpGu4c
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) February 4, 2021
ये भी पढ़े: TEAM INDIA के ड्रेसिंग रूम तक पहुंची किसान आंदोलन की आंच
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि शहीदों के सम्मान में किसी मुख्यमंत्री ने अपने कार्यालय के अधिकृत ट्विटर हैंडल से अपनी तस्वीर हटा कर शहादत के लोगो को डीपी बनाया है।
ये भी पढ़े: घर में फेंक देता था अश्लील पर्चे, पकड़ में आया तो खुला राज
#UPCM श्री @myogiadityanath जी के नेतृत्व में गोरखपुर के लोगों ने जो काम किया है, उसकी प्रशंसा दुनिया की बड़ी-बड़ी संस्थाएं कर रही हैं। कुशीनगर में बन रहा इंटरनेशनल एयरपोर्ट यहां के टूरिज्म सेक्टर को भी आगे बढ़ाएगा: PM श्री @narendramodi जी#स्वरक्तै_स्वराष्ट्रं_रक्षेत्_चौरीचौरा pic.twitter.com/WTvY3rZt9M
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) February 4, 2021
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौरी चौरा जनाक्रोश के सौ साल पूरे होने के अवसर पर जारी लोगो को अपने कार्यालय के ट्विटर हैंडल के डीपी में स्थान दिया है।
ये भी पढ़े: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी को दिया नया नाम
ये भी पढ़े: FIR दर्ज होने के बाद ग्रेटा थनबर्ग बोलीं- हमेशा किसानों के साथ