जुबिली स्पेशल डेस्क
शीर्ष वरीयता प्राप्त पवन बाथम ने 15 वी लखनऊ डिस्ट्रिक्ट चेस चैंपियनशिप के क्वालीफाइंग राउंड ग्रुप B के पहले दौर में शानदार शुरुआत की ।
प्रिसिशन चेस अकादमी में खेली जा रही चैंपियनशिप के क्वालीफाइंग राउंड ग्रुप B में कुल 21 खिलाडियों में 13 अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी है । पहले दौर में शीर्ष वरीय पवन बाथम ने कमलेश केसरवानी को किंग पान ओपनिंग में शुरुआती बढ़त बनाते हुए 46 चालो में बाज़ी छोड़ने पर मजबूर कर पूरा अंक हासिल किया ।
जबकि दूसरे बोर्ड पर अंडर 13 खिलाड़ी दिव्यांश पाण्डेय ने बड़ा उलटफेर करते हुए पूर्व स्टेट चैंपियन सईद अहमद को क्वीन पान ओपनिंग में 25 चालो में मात देकर सनसनी फैला दी।
तीसरे वरीय तनिष्क गुप्ता ने सिसिलियन डिफेन्स में रवीन्द्र मणि को आसानी से परास्त कर पूरा अंक हासिल किया। चैंपियनशिप का दूसरा उलटफेर करते हुए अन रेटेड खिलाडी आदित्य सेठ ने चौथे वरीय के के खरे को 27 चालों में मात देकर अपने इरादे जाहिर कर दिये ।
पहले दौर के बाद पवन बाथम, दिव्यांश पाण्डेय, तनिष्क गुप्ता, आदित्य सेठ, आर्यन पाण्डेय, समीर, शिवम पाण्डेय, अनुज यादव और शत्रुघन रावत सभी ने 1-1 अंको की बढ़त बना ली है।