स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। अक्सर लोग सोते समय लोग मोबाइल फोन का खूब इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया का प्रयोग भी लोग मोबाइल फोन के माध्यम से करते हैं लेकिन कभी-कभी यही फोन मौत का खेल भी बन जाता है।
कुछ इसी तरह का मामला तब सामने आया है जब बिस्तर पर रखे मोबाइल में विस्फोट हुआ और इसके बाद 14 साल की लड़की की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक लड़की अपने स्मार्टफोन को तकिए पर रखकर चार्ज में लगाकर चैन की नींद ले रही थी तभी ये हादसा हुआ है।
पूरा मामला कजाकिस्तान के बास्तोब का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक 14 साल की अलुआ एसेटकिजी सोते वक्त गाना मोबाइल फोन पर सुन रही थी लेकिन सुबह उसे मौत की नींद सोना पड़ा है।
रिश्तेदारों को सुबह लड़की बिस्तर पर मरी मिली जबकि उसके मोबाइल फोन में विस्फोट भी हुआ था। पुलिस ने इस मामले में बताया कि लड़की का फोन चार्जिंग में लगा था और जब विस्फोट हुआ तो उसे सिर पर गहरी चोट लड़की जिसके बाद उस लड़की मौत फौरन हो गई है। कुल मिलाकर मोबाइल फोन लगातार लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है।