जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तराखंड में साल 2019 में चारधाम यात्रा में 34 लाख तीर्थयात्रियों के आने का रिकार्ड बना था। इस बार भी भारी संख्या में तीर्थयात्रियों के आने से चारधाम यात्रा के कदम नए रिकॉर्ड की ओर से बढ़ रहे हैं।
दूसरे राज्यों से भारी संख्या में इस बार चारों धाम यात्रा के लिए तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं। चारधाम यात्रा में तमाम मुश्किलों का सामना करने के बाद भी तीर्थयात्रियों को उत्साह कम नहीं है।
चारों धामों में इंतजाम कम पडऩे से यात्रियों के सामने मुश्किलें भी कदम-कदम पर खड़ी है। तीर्थयात्रियों की संख्या के अनुसार चारों धामों में व्यवस्थाओं को लेकर चुनौतियां बरकरार है।
कोरोना के कारण पिछले दो साल चारधाम यात्रा का संचालन आंशिक और बंदिशों के साथ हुआ था। चारधाम यात्रा प्रभावित होने से उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाले पर्यटन उद्योग को भारी आर्थिक नुकसान हुआ था। लेकिन इस कोरोना की सामान्य स्थिति होने पर चारधाम यात्रा बिना किसी प्रतिबंध के संचालित है।
यह भी पढ़ें : असम के सीएम ने ऐसा क्यों कहा कि ‘महात्मा गांधी नहीं हैं राहुल गांधी’
यह भी पढ़ें : नेपाल : हिन्दू राष्ट्र बनाम राष्ट्रवाद पर होगा आम चुनाव?
यह भी पढ़ें : आज भाजपा का दामन थामेंगे हार्दिक पटेल
इस चारधाम यात्रा से राज्य के लाखों लोगों की आजीविका जुड़ी है। यात्रा में उमड़ रही तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ से जहां पर्यटन उद्योग को संजीवनी मिली है तो वहीं तीर्थयात्रियों को व्यवस्थाओं के अभाव में खासी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।
बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा पर जाने के लिए यात्रियों को पंजीकरण के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है तो वहीं धामों में ठहरने की व्यवस्था न होने से परेशानी बढ़ गई है।
3 मई से 1 जून तक चारधाम के साथ हेमकुंड साहिब में 14.16 लाख से अधिक तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। 6 महीने तक चलने वाले चारधाम यात्रा में यात्रियों के आने की रफ्तार इसी तरह रही तो इस बार नया रिकॉर्ड बनेगा।
यह भी पढ़ें : कश्मीर में 48 घंटे में दूसरी वारदात, आतंकियों ने की बैंक में घुसकर मैनेजर की हत्या
यह भी पढ़ें : भाजपा में शामिल हुए हार्दिक पटेल
यह भी पढ़ें : नव संकल्प बीच में ही छोड़ इस वजह से प्रियंका गांधी लौटी दिल्ली
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि इस बार चारधाम यात्रा को लेकर यात्रियों में भारी उत्साह है। इस बार नया रिकार्ड बनने की उम्मीद है।
अब तक चारधाम और हेमकुंड साहिब में दर्शन कर चुके यात्री
धाम संख्या
केदारनाथ 452567
बदरीनाथ 487532
गंगोत्री 261861
यमुनोत्री 193953
हेमकुंड साहिब 20775
कुल 1416688