Monday - 28 October 2024 - 4:54 PM

उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा पर इसलिए लगायी रोक

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल सरकार ने चार धाम यात्रा को लेकर अब यू-टर्न लेते हुए अगले आदेश तक के लिए स्थगित करने का फैसला किया है।

बताया जा रहा है सरकार ने यह कदम उत्तराखंड हाईकोर्ट के ऑर्डर के बाद लिया है। बता दें कि उत्तराखंड हाईकोर्ट ने यात्रा पर 7 जुलाई तक की रोक लगाई है।

वहीं सरकार ने सोमवार को उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा गाइडलाइंस जारी की थीं और बताया था कि चार धाम यात्रा एक जुलाई से शुरू होगी लेकिन अब उसने अपना फैसला बदल दिया है और फिलहाल इस यात्रा पर रोक लगा दी है।

यह भी पढ़ें : ममता ने राज्यपाल को बताया भ्रष्ट तो धनखड़ ने दिया करारा जवाब

यह भी पढ़ें : Ayodhya Land Scam Case : संजय सिंह ने चंपत राय समेत 9 के खिलाफ तहरीर भेजी

बता दें कि सोमवार को जारी एसओपी में सरकार ने उच्च न्यायालय की रोक के बावजूद चारधाम यात्रा एक जुलाई से शुरू करने का फैसला लिया था। जबकि दूसरे चरण की यात्रा 11 जुलाई से होनी तय की गई थी।

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने क्या कहा था

वहीं सोमवार को उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चार धाम यात्रा इस यात्रा पर 7 जुलाई तक रोक लगा दी थी। इतना ही नहीं हाईकोर्ट ने सरकार को 7 जुलाई को दोबारा से शपथपत्र दाखिल करने को कहा था और साथ में लाइव स्ट्रीमिंग कर घर बैठे श्रद्धालु दर्शन कर सकें।

उत्तराखंड के चारों धामों के कपाट पहले ही खुल चुके हैं। लेकिन लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें : Twitter ने की एक और बड़ी गलती, भारत के नक्शे से की छेड़छाड़

यह भी पढ़ें : India vs Sri lanka : देखें दौरे का पूरा कार्यक्रम

बता दें कि बीते साल कोरोना की पहली लहर में भी सरकार ने एक जुलाई से ही चारधाम यात्रा शुरू की थी। इस बार भी कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार धीमी पडऩे पर सरकार ने अभी चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी जनपदों के लोगों के लिए चारधाम यात्रा शुरू करने की मंजूरी दी थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com