Saturday - 26 October 2024 - 8:29 PM

चुनाव से पहले बंगाल में फिर बवाल, नंदीग्राम में BJP कार्यकर्ता की मौत

जुबिली न्यूज डेस्क

पश्चिम बंगाल में 25 मई को छठे चरण के मतदान से पहले एक बार फिर हिंसा हुई है. राज्य के नंदीग्राम में बीजेपी-टीएमसी वर्कर्स के बीच हिंसा की खबर सामने आई है. बीजेपी ने दावा किया है कि बुधवार रात नंदीग्राम में पार्टी के कार्यकर्ताओं पर तृणमूल कांग्रेस के वर्कर्स ने हमला किया. इसे लेकर बीजेपी ने गुरुवार (23 मई) को नंदीग्राम में विरोध मार्च निकाला है. टीएमसी ने हमले के आरोपों से इनकार कर दिया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी ने बताया कि नंदीग्राम में हुई हिंसा में घायल एक कार्यकर्ता की मौत हो गई है, जबकि बाकी के लोग अस्पताल में भर्ती हैं. हालांकि, टीएमसी ने हिंसा से किसी भी तरह का हाथ होने से इनकार किया है. पार्टी का कहना है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच अंतर्कलह चल रही थी, जिसकी वजह से वे खुद ही एक-दूसरे से भिड़ गए. पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा की वजह से यहां कई चरणों में चुनाव करवाए जा रहे हैं.

 बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक की सड़क

बीजेपी कार्यकर्ताओं पर धारदार हथियारों से हमला किए जाने की जानकारी सामने आई है. पार्टी इस हमले को लेकर सड़क पर उतर चुकी है और नंदीग्राम में कई जगहों पर सड़कों को ब्लॉक कर दिया गया है. बीजेपी ने नंदीग्राम में बंद भी बुलाया है. शहर के पुलिस स्टेशन के बाहर भी प्रदर्शन किया जा रहा है. नंदीग्राम तामलुक लोकसभा सीट के तहत आता है, जहां 25 मई को वोटिंग होने वाली है. वोटिंग से पहले हुई हिंसा का असर चुनाव पर भी दिख सकता है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com