जुबिली न्यूज डेस्क
पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को शपथ लेने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान चन्नी ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया।
सीएम चन्नी ने अपनी बात की शुरुआत ही किसानों से की और कहा कि उनकी सरकार गरीबों की सरकार है और यह किसानों के साथ है। उन्होंने कहा कि किसान डूबा तो देश डूबेगा, किसान पर मैं कोई आंच नहीं आने दूंगा। सीएम ने राज्य में किसानों के बकाया पानी और बिजली बिलों को माफ करने का बड़ा ऐलान किया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने एक आम आदमी को पंजाब की कमान सौंपी है, जिसके पाय छत नहीं थी, उसे आज कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री बना दिया।
यह भी पढ़ें : कैप्टन के बगावती सुनामी में क्या टिक पाएगी कांग्रेस
यह भी पढ़ें : छोड़ना होगी विभाजन की मानसिकता
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : फोकट की सुविधाएं सिर्फ आपको ही चाहिए मंत्री जी
चन्नी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, प्रभारी हरीश रावत भी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों के संघर्ष में उनके साथ खड़ी होगी और राज्य में किसान को कमजोर नहीं होने दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम हर तरीके से किसानों का समर्थन करते हैं। चन्नी ने यह भी कहा कि अगर किसानो पर आंच आई तो गर्दन पेश कर दूंगा।
चन्नी ने कहा कि उन्हें हाई कमान की ओर से 18 मुद्दों की लिस्ट मिली है, जिन्हें वह अपने बाकी कार्यकाल में ही पूरा करेंगे।
मुख्यमंत्री चन्नी ने अपने भाषण में पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘अमरिंदर सिंह ने बहुत अच्छा काम किया। हमारी पार्टी के वह नेता हैं। हाई कमान ने मुझे 18 मुद्दे दिए हैं जिन्हें बाकी कार्यकाल में ही पूरा किया जाएगा।’
यह भी पढ़ें : बंगाल में विधायक ने बढ़ाई बीजेपी की टेंशन!
यह भी पढ़ें : चन्नी बने पंजाब के पहले दलित मुख्यमंत्री, पीएम ने दी बधाई
साथ में उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार से उनकी अपील है कि कृषि कानूनों को वापस लिया जाए।
चन्नी ने इससे पहले कांग्रेस और राहुल गांधी का धन्यवाद किया और कहा कि पार्टी ने एक आम आदमी को मुख्यमंत्री बनाया है। चन्नी ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री कुछ नहीं होता बल्कि पार्टी ही सबकुछ होती है।