जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। कानपुर हत्याकांड का मास्टरमाइंड विकास दुबे को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। इस तरह से विकास दुबे की साम्राज्य का अंत हो गया था लेकिन विकास के एनकाउंटर के बाद से ही सूबे के अपराधियों में खौफ का माहौल साफ देखा जा सकता है। दरअसल योगी सरकार ऐसे खतरनाक अपराधियों पर लगातार नकेल कस रही है। हालांकि विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद से अपराधी को भी अपनी मौत का डर सता रहा है। दरअसल अपराधी अब गाड़ी में बैठकर थाने जाने को भी तैयार नहीं है। उनको डर है कि आगे जाकर गाड़ी पलट जाएगी और उनका एनकाउंटर हो जाएगा।
सोशल मीडिया पर इसी तरह का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स को पुलिस पकड़कर ले जा रही है और उसे गाड़ी में बैठने के लिए कह रही है लेकिन वो गाड़ी में बैठने को तैयार नहीं है। इतना ही नहीं पकड़ा गया बार-बार कह रह है कि वह पैदल ही थाने जाएगा। वह यह भी कह रहा है कि पता नहीं कब गाड़ी पटल जाए और उसका एनकाउंटर हो जाए। बावजूद इसके पुलिसकर्मी इस अपराधी को जबरन अपनी गाड़ी में बैठाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : गरीबों का राशन हड़पने वाले को शिवराज ने बना दिया खाद्य मंत्री
यह भी पढ़ें : विभागों के बंटवारे में भी भारी पड़े सिंधिया
हालांकि यह वीडियो कहा है कि इसको लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं है लेकिन कानपुर के एसएसएपी ने दावा किया है कि यह वीडियो कानपुर का नहीं है।
बता दें कि कानपुर के चौबेपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या से पूरी यूपी दहल गई थी। इस कारनामे को अंजाम विकास दुबे ने दिया था। इस घटना के बाद विकास फरार चल रहा था। यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीमें विकास को खोज रही थी, लेकिन वह यूपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा।
यह भी पढ़ें : ‘मर्ज बढ़ता गया, ज्यों ज्यों दवा की’
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मैं विकास दुबे हूँ कानपुर वाला
Haha… The tap thief must be in fear. Just like this criminal in undated video. pic.twitter.com/UQYbaNyM2l
— Dolby (@vroomgoyal) July 11, 2020
गुरुवार को विकास दुबे ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। यूपी पुलिस उसे मध्य प्रदेश से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर कानपुर आ रही थी। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह कानपुर के भौती के पास ही पुलिस की गाड़ी पलट गई जिसमें विकास दुबे भी था। गाड़ी पलटने के बाद विकास दुबे ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा था लेकिन वह नहीं माना। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उस पर फायरिंग की, जिसमें वह मारा गया था।