Thursday - 31 October 2024 - 8:20 PM

IND vs SL सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव, लखनऊ में होगा 24 फरवरी को पहला T-20

  • Sri Lanka tour of India
  • बीसीसीआई ने सुनी क्रिकेट श्रीलंका की गुहार
  • कार्यक्रम में हुआ बदलाव
  • बगैर दर्शक के लखनऊ में होगा मैच

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होने वाला भारत और श्रीलंका टी-20 मुकाबला अब 18 मार्च के बजाये 24 फरवरी को खेला जायेगा। हालांकि बीसीसीआई ने अभी इसकी घोषणा नहीं की है।

बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार भारत बेंगलुरू में श्रीलंका के खिलाफ़ डे-नाइट टेस्ट खेलने के लिए तैयार है और अब पहले से निर्धारित शेड्यूल के विपरीत शुरुआत में टी-20 मैच होंगे।

इसके बाद कहा जा रहा है कि दोनों देशों की सीरीज का नया कार्यक्रम सामने आ सकता है। जानकारी के अनुसार बीसीसीआई श्रीलंका क्रिकेट के अनुरोध पर पहले छोटा प्रारूप खेलने के लिए सहमत हो गया है, ताकि उनके टी20 टीम को आसानी से बबल से बबल स्थानांतरण की अनुमति मिल सके, जो अभी ऑस्ट्रेलिया में एक श्रृंखला खेल रहे हैं।

इस नये कार्यक्रम के अनुसार इसका पहला मुकाबला 24 फरवरी को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होगा। 23 फरवरी को लखनऊ में वोट पड़ेंगे और इसके अगले दिन ही मैच खेला जाएगा। इसके बाद अगले दो टी-20 धर्मशाला में होंगे। माना जा रहा है कि बीसीसीआई कल इसकी घोषणा कर सकता है। उधर इकाना स्टेडियम को इस बात की सूचना पहले ही दे दी गई है।

हम एक सप्ताह के भीतर भी मुकाबला कराने में सक्षम : उदय सिन्हा

मैनेजिंग डायरेक्टर उदय सिन्हा

भारत-श्रीलंका के बीच पहले लखनऊ में 18 मार्च को सीरीज का तीसरा टी-20 मुकाबला होना था और अब अचानक मैच की तिथि बदलकर 24 फरवरी कर दी है। करीब 24 दिन पहले मुकाबला होने के बावजूद इकाना स्टेडियम प्रबंधन अपनी तैयारियों को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है।

इकाना स्पोर्ट्स सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर उदय सिन्हा ने जुबिली पोस्ट को बताया है कि मुकाबला जल्द होने से हमारी तैयारियों पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि हम हमेशा ही बड़े मुकाबले की लिए तैयार रहते हैं। स्टेडियम में भरपूर स्टाफ है जो कम से कम समय में विकेट तैयार करके मैच आयोजित करवाने में सक्षम है। अगर मुकाबला 24 फरवरी को भी होता है तो कोई परेशानी वाली बात नहीं।

यूपीसीए के सूत्र बता रहे हैं कि दोनों टीमों के 22 फरवरी को लखनऊ पहुंच जायेगी और इसके अगले दिन यानी 23 फरवरी को अभ्यास करेंगी।

बगैर दर्शक के होगा मैच

बीसीसीआई के सूत्रों का मानना है कि मौजूदा हालात में बायोबबल के साथ स्टेडियम में दर्शकों मौजूदगी न हो तो बेहतर होगा। ऐसे में लखनऊ में होने वाला मुकाबला भी बिना दर्शकों के आयोजित होगा हितकर होगा। हालांकि दर्शकों को एंट्री देने में स्थानीय प्रशासन के ऊपर काफी कुछ निर्भर
करेगा कि वह मुकाबले के लिए क्या तैयारी करता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com