जुबिली न्यूज डेस्क
चुनाव आयोग ने त्योहारों की वजह से उपचुनाव की तारीख़ों में बदलाव किया है.केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश की 14 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के मतदान की तारीख को 13 नवंबर से अब 20 नवंबर कर दिया गया है.
चुनाव आयोग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया, “लगातार राष्ट्रीय और राज्य पार्टियों और कुछ सामाजिक संगठनों से 13 नवंबर 2024 को होने वाले उपचुनाव की कुछ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की तारीख बदलने के लिए अभिवेदन प्राप्त हुए हैं. क्योंकि उस दिन बड़े पैमाने पर सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम होंगे, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को असुविधा हो सकती है. जिससे मतदान के दौरान मतदाताओं की भागीदारी कम हो सकती है.
ये भी पढ़ें-एयरपोर्ट पर रूमर्ड बॉयफ्रेंड करण बहिया संग दिखीं कृति सेनन
“आयोग ने अनुरोध पर विचार करते हुए ये फैसला लिया है कि 14 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान की तारीख़ 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर करने का निर्णय लिया है.”