जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. भारी बारिश का असर जहाँ आम जनजीवन पर पड़ा है वहीं चारधाम यात्रा को भी रोकना पड़ा है. नैनीताल जा रहे पर्यटकों को भी सलाह दी गई है कि मौसम के बिगड़े हुए रूप को देखते हुए वह अपनी यात्रा को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दें.
भारी बारिश की वजह से उत्तराखंड में हालात काफी खराब हुए हैं. राज्य की 65 सडकें बंद हो गई हैं. केदारनाथ में ढाई हज़ार से ज्यादा तीर्थयात्री फंसे हुए हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह हालात पर पैनी निगाह रखें. बारिश में फंसे लोगों को निकालने में उनकी मदद करें. जहाँ ज़रूरत हो वहां हेलीकाप्टर का इस्तेमाल करें.
मौसम बदलने के साथ ही उत्तराखंड के सभी जिलों को एलर्ट कर दिया गया है.केदारनाथ और गंगोत्री में फंसे तीर्थयात्रियों को सलाह दी गई है कि मौसम के सामान्य होने तक वह जहाँ हैं वहीं रहें. चारधाम यात्रा को फिलहाल टाल दिया गया है. तीर्थयात्रियों के ठहरने का इंतजाम सरकार होटलों और धर्मशालाओं में करवा रही है.
यह भी पढ़ें : ट्रेन के किराये में हवाई सफ़र करायेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया
यह भी पढ़ें : नितिन अग्रवाल को विधानसभा उपाध्यक्ष बनाकर बीजेपी ने लगाये एक तीर से दो निशाने
यह भी पढ़ें : अब पंजाब पुलिस के इन्सपेक्टर ने अपनी कार से दो लड़कियों को रौंदा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पार्टी विथ डिफ़रेंस के क्या यह मायने गढ़ रही है बीजेपी
बारिश के 19 अक्टूबर को भी जारी रहने का एलर्ट जारी किया गया है. एलर्ट में कहा गया है कि 19 अक्टूबर को काफी तेज़ बारिश होगी. आपदा प्रबंधन के लिए सरकार ने बैठक बुलाई है. नैनीताल की नौ सड़कें पूरी तरह से बंद हो गई हैं. तमाम पर्यटक जहाँ के तहां फंस गए हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद है. नैनीताल में फंसे पर्यटकों को तो कोई सही जानकारी देने वाला भी नहीं है. वहां फंसे लोग यह नहीं जान पा रहे हैं कि वह यहाँ से कब निकल पाएंगे.