जुबिली न्यूज़ डेस्क
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पार्टी की कमान थामने के 8 माह बाद अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी की नई राष्ट्रीय टीम में कुल 12 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, आठ राष्ट्रीय महासचिव, 13 राष्ट्रीय सचिव और 23 राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए गए हैं।
बिहार चुनाव से पहले पार्टी में बदलाव करते हुए नई टीम में भूपेंद्र यादव, अरुण सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, दुष्यंत कुमार गौतम, डी पुरंदेश्वरी, सी. रवि, तरुण चुग, दिलीप सैकिया को महासचिव बनाया गया है।
यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने इस तरह किया किया PAC के साथ इन्साफ
बीएल संतोष पहले की तरह संगठन महासचिव रहेंगे। राज्य और केंद्रीय नेतृत्व के बीच जुड़ाव के लिहाज से पार्टी में अहम सांगठनिक पद महासचिव का माना जाता है। उत्तर प्रदेश के राजेश अग्रवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
इस नयी टीम में राम माधव, पी मुरलीधर राव, अनिल जैन और सरोज पांडे को महासचिव पद से हटा दिया गया है। नड्डा ने कर्नाटक से भाजपा के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या को भारतीय जनता युवा मोर्चा की कमान दी है।
इस टीम में हरियाणा के एक भी चेहरे को जगह नहीं मिली है। इस नयी टीम में राम माधव, पी मुरलीधर राव, अनिल जैन और सरोज पांडे को महासचिव पद से हटाकर उनकी जगह नए चेहरों की जगह दी गई है। अनिल जैन हरियाणा के प्रभारी थे।
यह भी पढ़ें : महिलाओं की सबसे महंगी लौन्जरी बनाने वाली कंपनी की नींव है एक पुरुष की फंतासी
नये राष्ट्रीय उपाध्यक्षों में राधा मोहन सिंह, मुकुल राय, रेखा वर्मा, अन्नपूर्णा देवी, भारती भेन शियाल, डी के अरुणा, एम चूबा आव, अब्दुल्ला कुट्टी शामिल किए गए हैं। सांसद अनिल बलूनी पहले की तरह मीडिया विभाग के प्रमुख होंगे।
मीडिया टीम में भाजपा ने 23 प्रवक्ता बनाए हैं। नये प्रवक्ताओं में राजीव चंद्रशेखर, संजू वर्मा, इकबाल सिंह लालपुरा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, अपराजिता सारंगी, हिना गवित, गुरुप्रकाश, एम किकोन, नुपुर शर्मा, राजू बिष्ट और के के शर्मा शामिल है। दुष्यंत कुमार गौतम, डी. पुरंदरेश्वरी, सी टी रवि, तरूण चुग और दिलीप सैकिया नए महासचिव होंगे।
यह भी पढ़ें : मिठाई की दुकानों के लिए सरकार ने बनाये ये नियम