अविनाश भदौरिया
बसपा ने पार्टी में बड़े बदलाव करते हुए कई पदाधिकारी बदल दिए हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस फेरबदल में जातीय समीकरण का भी खास ध्यान रखा है।
मुनकाद अली अब यूपी के नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे। वहीं, अभी तक प्रदेश अध्यक्ष रहे आरएस कुशवाहा को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है। इसके अलावा, लोकसभा में बसपा दल के नेता दानिश अली की जगह अब श्याम सिंह यादव होंगे। जबकि रितेश पांडेय को लोकसभा का डिप्टी लीडर बनाया गया है। गिरीशचंद्र जाटव पहले की तरह ही ‘चीफ व्हीप’ बने रहेंगे।
इस बदलाव के बाद बसपा का नया जातीय गणित भी स्पष्ट नजर आ रहा है। मुस्लिम, ओबीसी, यादव, जाटव और ब्राह्मण वर्ग को साथ लेकर मायावती आगामी चुनाव मैदान में उतरने को तैयार हैं।
यूपी बीएसपी के नए अध्यक्ष मुनकाद अली ने बसपा से ही राजनीति की शुरुआत की थी और पूर्व राज्यसभा सांसद हैं।
बता दें कि लोकसभा चुनाव में बसपा ने यूपी की 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं बसपा पहली बार उपचुनाव लड़ने जा रही है। उत्तर प्रदेश उपचुनाव की तैयारियों के बीच बीएसपी में यह फेरबदल देखने को मिला है। मायावती बारह विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों में जीत हासिल करने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही हैं।
यह भी पढ़ें : अयोध्या मामला : 1982 में हुई डकैती में खो चुके हैं विवादित जमीन के दस्तावेज
यह भी पढ़ें : CBI ने अदालत में कहा- कुलदीप सिंह सेंगर ने किया था रेप
यह भी पढ़ें : निधन से 1 घंटे पहले सुषमा स्वराज ने किससे की थी फोन पर बात