Thursday - 14 November 2024 - 3:39 PM

प्रदर्शनकारी छात्रों के समर्थन में चंद्रशेखर आजाद ने दी चेतावनी

जुबिली न्यूज डेस्क 

प्रयागराज में लोकसेवा आयोग के सामने यूपीपीएससी अभ्यार्थियों के विरोध प्रदर्शन को लेकर सियासत तेज हो गई है. नगीना सीट सांसद और आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने इस मुद्दे को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अभ्यार्थियों की मांगे नहीं मानी गईँ तो उनके कार्यकर्ता हर जिले में विरोध प्रदर्शन करेंगे.

चंद्रशेखर आजाद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर यूपीपीएससी छात्रों का एक वीडियो शेयर किया जिसमें सादी वर्दी में कुछ लोग धरने पर बैठे अभ्यार्थियों को हटाने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान दोनों तरफ खींचातानी देखने को मिल रही है. जिसमें कुछ लड़कियां भी बैठी दिखती है.

चंद्रशेखर आजाद ने दी चेतावनी

चंद्रशेखर आजाद ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि ‘इलाहाबाद से खबरें आ रही हैं कि तानाशाही हुक्मरानों द्वारा छात्रों के आंदोलन को दबाने के लिए उन्हें जबरन आंदोलन स्थल से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. सत्ताधीशों, कान खोलकर सुन लो! अगर जल्द ही आंदोलनकारी छात्र-छात्राओं की मांगें पूरी नहीं की गईं, तो आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ता न सिर्फ आंदोलनकारियों के साथ सड़कों पर उतरेंगे, बल्कि प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर भी आंदोलन करेंगे.’

बता दें यूपीपीएससी छात्रों का आंदोलन आज चौथे दिन भी बिना ब्रेक के जारी है. छात्र लगातार यूपी लोक सेवा आयोग के बाहर बैठकर नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे हैं. छात्रों का आरोप है गुरुवार सुबह सादी वर्दी में आए कुछ लोगों ने उन्हें धरना स्थल से हटाने की कोशिश की, जिसके बाद उनका आंदोलन उग्र हो गया. छात्रों ने इस घटना का विरोध करते हुए आंदोलन तेज कर दिया. जिसके बाद पुलिस के साथ उनकी बहस हो गई.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com