जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के देवबंद में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर जानलेवा हमला हुआ है। हमला काफी खतरनाक था और उनको कमर में गोली मारी गई है।
आनन-फानन मे उनको अस्पताल में लाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। स्थानीय मीडिया ने जानकारी दी है कि भीम आर्मी चीफ अपनी कार से सवार होकर किसी प्रोग्राम में भाग लेने के लिए जा रहे थे तभी उनको गोली मारी गई है। पुलिस को जब इस घटना की जानकारी हुई तो मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले की जांच कर रही है।
एसपी देहात सागर जैन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि चंद्रशेखर आजाद देवबंद की गांधी कॉलोनी में किसी के पास मिलने गए थे। वहां से निकलते समय दो युवकों ने उन पर फायरिंग की, जिसमें छर्रे लगने से वह जख्मी हो गए। हमलावर एक कार में सवार होकर फरार हो गए।
इसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है और जहां पर उनका इलाज कराया जा रहा है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो भी सामने आया है। पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है और हमला करने का क्या मकसत ये अभी पता नहीं चल सका है।
VIDEO | Police officials talk to Bhim Army chief Chandrashekhar Azad at a hospital in UP's Saharanpur, where he is undergoing treatment after being hit by a bullet shell on his back during an attack on his convoy earlier today. Azad's injury is not serious as the bullet grazed… pic.twitter.com/i6kltbWtuV
— Press Trust of India (@PTI_News) June 28, 2023
चंद्रशेखर भाई पर हुआ हमला एक बड़ी साजिश है, इस तरह की घटना उत्तर प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। जल्द हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करते हैं । हमारे नेता के साथ पूरे देश की जनता खड़ी है हमें कमजोर समझने की गलती ना करें। –पवन गुर्जर, जिला अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी मेरठ
Azad samaj party chief Chandrashekhar Azad was attacked by an identified gunmen in the Deoband, Saharanpur (UP). Gunmen opened fire at his car in the convoy. A bullet brushed past him. He is currently under observation. pic.twitter.com/bZ1vHFdiYm
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) June 28, 2023
बता दें यूपी में उनकी पार्टी अपना पांव जमाने में लगी हुई है। इतना ही नहीं विपक्ष के साथ मिलकर चुनाव लडऩा चाहती है और इसके लिए लगातार वो मेहनत कर रहे हैं। वही अब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के सहारे भी जांच की जा रही है। कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।