Saturday - 2 November 2024 - 2:22 PM

चंद्रबाबू नायडू ने चौथी बार आंध्र के CM पद की शपथ ली, पीएम मोदी ने दी बधाई

जुबिली न्यूज डेस्क

तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने आज बुधवार को आंध्र प्रदेश के सीएम पद की शपथ ली. नायडू ने विजयवाड़ा के केसरपल्ली आईटी पार्क में शपथ ली. चंद्रबाबू नायडू चौथी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं. शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी मंच पर मौजूद हैं.

नायडू के अलावा पवन कल्याण समेत 25 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. आंध्र प्रदेश विधानसभा की सदस्य संख्या (175) के अनुसार, मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित 26 मंत्री हो सकते हैं. पवन कल्याण को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. इसमें चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकश भी शामिल हैं. आंध्र प्रदेश में टीडीपी-पवन कल्याण की जनसेना और बीजेपी ने मिलकर चुनाव लड़ा था. NDA को 164 विधानसभा सीट मिली हैं. इनमें से टीडीपी को 135, जनसेना पार्टी को 21 और बीजेपी को 8 सीट मिली हैं.

इससे पहले आंध्र प्रदेश के गवर्नर अब्दुल नजीर ने नायडू को आंध्र प्रदेश में सरकार बनाने का न्योता दिया. एनडीए नेताओं के अनुरोध के बाद राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर ने नायडू को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया.चौथी बार सीएम बनने पर पीएम मोदी ने चंद्रबाबू नायडू को बधाई दी है.

शपथग्रहण में कौन-कौन शामिल

  • पीएम मोदी
  • अमित शाह
  • जेपी नड्डा
  • नितिन गडकरी
  • राजमोहन नायडू
  • जीतन राम मांझी
  • जी किशन रेड्डी
  • चिराग पासवान
  • जयंत चौधरी
  • एकनाथ शिंदे
  • मोहन यादव
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com