Sunday - 3 November 2024 - 12:44 PM

बीजेपी ने जारी किया ‘म्हारे सपने का हरियाणा’

न्‍यूज डेस्‍क

हरियाणा विधानसभा चुनाव का मतदान 21 अक्‍टूबर को होगा, उससे ठीक एक हफ्ते पहले बीजेपी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो का टाइटल ‘म्हारे सपने का हरियाणा’ रखा है।  बीजेपी के इस संकल्प पत्र में 15 चैप्टर और 248 प्वाइंट हैं।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र राम राज्य के सिद्धांतों पर आधारित है। उन्होंने कहा कि हमने अपने पिछले संकल्प पत्र के तहत भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस और पारदर्शी प्रशासन मुहैया करवाया।

इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला और मेनिफेस्टो कमेटी के प्रमुख ओपी धनखड़ समेत पार्टी के अन्य नेता शामिल रहे।

भारतीय जनता पार्टी ने अपने इस संकल्प पत्र में कई वादे किए हैं। बीजेपी ने संकल्प पत्र के तहत किसानों को हर फसल की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सुनिश्चित करने का वादा किया है। वहीं किसान कल्याण प्राधिकरण को एक हजार करोड़ रुपये का बजट देने की बात कही गई है।

बीजेपी के संकल्प पत्र के मुताबिक एसवाईएल के मुद्दे को जल्द से जल्द हल कराने के लिए प्रतिबद्ध दिखाई गई है। वहीं बीजेपी ने कहा है कि वे युवा विकास एवं स्व रोजगार मंत्रालय का गठन करेंगे। साथ ही पांच सौ करोड़ रुपये खर्च करके 25 लाख युवाओं को कौशल प्रदान करने की बात भी संकल्प पत्र में कही गई है।

बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में कहा है कि हरियाणा में सभी आउटसोर्सिंग नौकरियों में डीसी दर को सख्ती से लागू किया जाएगा। हरियाणा के स्थानीय लोगों को 95 फीसदी से ज्यादा रोजगार देने वाले उद्योगों को विशेष लाभ दिए जाने की बात भी इसमें कही गई है।

वहीं भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र में सभी पेंशन की राशि को वार्षिक महंगाई अनुसार बढ़ाने का प्रावधान करने का वादा किया है। साथ ही राज्य के सभी कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर करने का वादा किया गया है। बीजेपी ने साल 2022 तक सभी को पक्का घर प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य को पूरा करने की बात भी कही गई है।

वहीं बीजेपी ने अपन संकल्प पत्र में दो हजार वेलनेस सेंटर बनाए जाने की बात कही है। साथ ही प्रदेश के हर गांव में दैनिक बस सेवा सुनिश्चित करने का बादा किया है।

बता दें कि घोषणा पत्र के लिए बीजेपी को करीब 1.70 लाख सुझाव मिले थे। बाद में एक समिति ने 200 सुझावों का चयन किया और उन्हें घोषणा पत्र में शामिल कर दिया।

हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस, जेजेपी और इनेलो ने पहले ही अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस और जेजेपी ने शुक्रवार को ही अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया था, जबकि इनेलो ने शनिवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com