जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आने वाले दिनों में सर्दी के और भी बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने कड़ाके की सर्दी के बीच यूपी में बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया है. बारिश के साथ ही आंधी तूफान और ओलावृष्टि संभावना भी जताई गई है.
विभाग के ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है, ‘उत्तराखंड और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 6 जनवरी को आंधी तूफान और ओलावृष्टि के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में 06-08 जनवरी के दौरान शीत दिवस से लेकर भीषण शीत दिवस की स्थिति बने रहने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों में 6 जनवरी से 9 जनवरी के बीच बारिश की संभावना है.’
कड़ाके की ठंड़ी जारी रहने की संभावना
यूपी में मौसम विभाग के ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. विभाग ने आने वाले दिनों में भी सर्दी के तरह जारी रहने की संभावना जताई है. यूपी में बीते कई दिनों तक धूप नहीं निकलेगा. सुबह के समय घना कोहरा होता, जिससे रोड पर वाहनों को रफ्तार भी थम जाती है. वहीं, सर्द हवाएं सर्दी और ज्यादा बढ़ाने का काम कर रही हैं.
ये भी पढ़ें-एक्टिंग छोड़ जानें क्या कर रहे हैं ‘रमैया वस्तावैया’ फेम गिरीश कुमार, जानकर होंगे हैरान
IMD ने यूपी में छह से 9 जनवरी के बीच ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हालांकि 8 और 9 जनवरी को बारिश की संभावना नहीं है. IMD ने अगले दो दिनों तक यूपी के पश्चिमी हिस्से में बारिश की संभावना जताई है. जबकि राज्य के करीब 60 जिलों में विभाग के ओर से ऑरेंज अलर्ट और करीब 15 जिलों में विभाग के ओर से येलो अलर्ट जारी है.