जुबिली स्पेशल डेस्क
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट की शुरुआत आज से होने जा रही है। पहले मुकाबले में पाकिस्तान की टक्कर न्यूजीलैंड से है। पाकिस्तान में अरसे बाद कोई बड़ा टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।
हालांकि भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेंगी। अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो खिताबी मुकाबला भी दुबई में खेला जायेगा। आज (19 फरवरी) पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में उद्घाटन मुकाबला खेला जाएगा, जिसके साथ ही टूर्नामेंट की शुरुआत होगी।
टूर्नामेंट को लेकर काफी विवाद देखने को मिला। बीसीसीआई ने पाकिस्तान में अपनी टीम भेजने से मना कर दिया था। उसके बाद काफी दिनों तक इस मामले पर बातचीत करने के बाद तय हुआ कि भारत सभी मैच दुबई में खेलेगा।
मेजबान स्टेडियमों की तैयारियों को लेकर भी तमाम तरह के सवाल उठाये गए लेकिन आज से टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है और सारी बातों को पीछे छोड़ दिया गया है और अब सिर्फ बात खेल की हो रही है।भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 फरवरी को आमने-सामने होंगी।
ये है पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफ़रीदी।
न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, विलियम ओ’रुर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी।
- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी मैच का भारत में लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और नेटवर्क 18 चैनल पर किया जाएगा।
- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी मैच की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar (जियोहॉटस्टार) पर उपलब्ध होगी।
चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप
- ग्रुप ए – पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
- ग्रुप बी – दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड
चैम्पियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल…
- 19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
- 20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
- 21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
- 22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
- 23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
- 24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
- 25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
- 26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
- 27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
- 28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
- 1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
- 2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
- 4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
- 5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
- 9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
- 10 मार्च- रिजर्व डे