Sunday - 23 February 2025 - 10:01 PM

Champions Trophy, IND vs PAK : कोहली के आगे PAK का सरेंडर, जीत के साथ सेमीफाइनल के करीब भारत

जुबिली स्पेशल डेस्क

विराट कोहली के नाबाद शतक की बदौलत भारत ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में आज (23 फरवरी) पाकिस्तान को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल के लिए मजबूती से कदम बढ़ा दिया है।द्घ कोहली ने खुशदिल शाह की गेंद पर चौका जडक़र अपना शतक पूरा किया. साथ ही भारत को भी जीत दिलाई। कोहली 111 गेंदों पर नााबाद 100 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल रहे। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 56 जबकि गिल ने 46, रोहित शर्मा ने 20 रन की पारी खेली।

Virat Kohli (AFP/Getty Images)

चैम्पियंस ट्रॉफी के अहम मुकाबले में भारत की टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को सिर्फ 241 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया है। इस तरह से भारत को ये मुकाबला जीतने के लिए 242 रनों की जरूरत है। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने तीन विकेट चटकाये जबकि हार्दिक ने दो सफलता हासिल की।

भारतीय टीम का स्कोरकार्ड

बल्लेबाज विकेट रन
रोहित शर्मा बोल्ड शाहीन आफरीदी 20
शुभमन गिल बोल्ड अबरार अहमद 46
श्रेयस अय्यर कैच इमाम, बोल्ड खुशदिल शाह 56
हार्दिक पंड्या कैच रिजवान, बोल्ड शाहीन आफरीदी 8

विकेट पतन: 31-1 (रोहित शर्मा, 4.6 ओवर), 100-2 (शुभमन गिल, 17.3 ओवर), 214-3 (श्रेयस अय्यर, 38.5 ओवर), 223-4 (हार्दिक पंड्या, 39.6 ओवर)

पाकिस्तानी टीम का स्कोरकार्ड

बल्लेबाज विकेट रन
बाबर आजम कैच राहुल, बोल्ड हार्दिक पंड्या 23
इमाम उल हक रनआउट 10
सऊद शकील कैच अक्षर, बोल्ड हार्दिक पंड्या 62
मोहम्मद रिजवान बोल्ड अक्षर पटेल 46
सलमान अली आगा कैच जडेजा, बोल्ड कुलदीप यादव 19
तैयब ताहिर बोल्ड रवींद्र जडेजा 4
खुशदिल शाह कैच कोहली, बोल्ड हर्षित राणा 38
शाहीन आफरीदी LBW कुलदीप यादव 0
नसीम शाह कैच कोहली, बोल्ड कुलदीप यादव 14
हारिस रऊफ रनआउट 8

भारत और पाकिस्तान के बीच चैपियंस ट्रॉफी का अहम मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पहला ओवर मोहम्मद शमी ने फेंका है। अगर आज पाकिस्तान हारता है तो टूर्नामेंट से बाहर हो जायेगा।

Kuldeep Yadav got rid of Salman Agha, Pakistan vs India, Dubai, Champions Trophy, February 23,
2025 AFP/Getty Images

IND vs PAK Score Updates: भारत की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है.

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव

IND vs PAK Score   Updates: पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com