जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार लगातार कह रही है कि नदियों में किसी भी तरह से कोरोना संक्रमित शवों को बहाया नहीं जाये लेकिन कुछ लोग सरकार को चुनौती देते नजर आ रहा है।
दरअसल बलरामपुर से एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें एक शख्स नदी में कोरोना से संक्रमित शव को फेंकने की कोशिश करता नजर आ रहा है।
पूरी घटना 28 मई की बतायी जा रही है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स पीपीई कीट पहना हुआ था जब एक शख्स केवल मॉस्क लगाकर एक शव को नदीं फेंकने की कोशिशों में जुटा हुआ है।
वीडियो में शव को बॉडी बैग से बाहर निकालने के लिए दोनों शख्स जूझते नजर आरहे हैं। उधर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भी दावा किया है यह शव कोरोना रोगी का ही था और उसके रिश्तेदार नदी में फेंकने की तैयारी में थे। हालांकि मामला परिजनों के खिलाफ दर्ज कर लिया गया है और शव को दोबारा दे दिया गया है।
बलरामपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीवी सिंह ने इस पूरी घटना पर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मरीज को 25 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, और तीन दिन बाद 28 मई को मौत हो गई थी। इसके बाद कोविड प्रोटोकॉल के तहत शव को रिश्तेदारों को दे दिया था। उन्होंने बताया कि हमने मामला दर्ज कर लिया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि हाल में कई तरह की खबरे मिलती रही है कि लोग उत्तर प्रदेश और बिहार में कई नदियों में शवों को बहा रहे हैं। इसके बाद सरकार ने कहा था कि यदि किसी कारण आप अंतिम संस्कार नहीं कर पा रहे थे तो सरकारी इंतजाम के माध्यम से मृतकों का अंतिम संस्कार किया जाएगा लेकिन इसके बाद लोग सरकार की बातों को नजरअंदाज कर रहे हैं और शवों को नदी में बहाते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़े:कोरोना कर्फ्यू में ढील दे सकती है योगी सरकार, एलान जल्द
ये भी पढ़े: जानिए ‘मन की बात’ में क्या बोले PM मोदी
#BalrampurPolice: बलरामपुर की राप्ती नदी के सिसई घाट पुल से दो लोगों ने कोविड संक्रमित शव नदी में फेंका मुकदमा दर्ज। @Uppolice @balrampurpolice @myogiadityanath pic.twitter.com/EjlPFCzC6s
— Rafiya Naz (@raafiyanaz) May 30, 2021