जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी के आजमगढ़ में बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आ रही है। दरअसल यहां पर कुछ दबंगों ने मिलकर कई महिलाओं को जमकर लाठियों से पीटा है। इतना ही नहीं मारपीट का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक कुछ दबंगों ने एक पुलिसवाले के परिजनों को लाठी-डंडों से पीटा है। दबंगों का हमला इतना खतरनाक था कि महिलाओं के चीखने की आवाज सुनाई पड़ रही है। इस वीडियो को अमित कुशवाहा नाम के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। अमित के अनुसार यह वीडियो आजमगढ़ के जिले के लारपुर गांव का बताया है।
ये भी पढ़े: दिल्ली पहुंचने के बाद भी राष्ट्रीय एजेंडे में नहीं
यह भी पढ़ें : नवंबर तक गरीबों को मिलेगा मुफ्त अनाज : PM
यह भी पढ़ें : तो चीन ने हमारे लिए एक और वायरस बना दिया है !
वीडियो पर गौर करे तो इसमें साफ देखा जा सकता है कि कुछ दबंग एक परिवार पर लाठी-डंडा लेकर टूट पड़े और इस दौरान बड़ी-बड़ी ईंटों से भी हमला किया जा रहा है और महिला बचने की कोशिश भी कर रही है। इन लोगों के सामने महिला बेबस नजर आ रही है और महिलाओं के चीखने की आवाज आ रही है। अमित कुशवाहा ने इस पूरी घटना पर ट्वीट कर राज्य के डीजीपी, आज़मगढ़ पुलिस और राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी टैग किया है। इस व्यक्ति ने यह भी बताया है कि मार्टिनगंज में एक पुलिसकर्मी विशाल राय के परिजनों की दबंगों ने लाठी-डंडे से पिटाई की है।
ये भी पढ़े: तेल की धार से परेशान क्यों नहीं होती सरकार?
ये भी पढ़े: नेता के लिए आपदा वाकई एक अवसर है
स्थानीय मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला जमीन को लेकर बताया जा रहा है। दीदारगंज थाना क्षेत्र के करनी गांव के निवासी विशाल राय सिद्धार्थनगर जनपद में सिपाही पद पर तैनात है। जमीनी विवाद में रविवार को खूनी संघर्ष देखने को मिला था। इसमें कई महिलाओं को गम्भीर चोट लगी है। उन्हें अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
यूपी आजमगढ जिले के ग्राम लारपुर, मार्टिनगंज में पुलिसकर्मी विशाल राय के परिजनों,महिलाओं को गांव के ही दबंग, गैंगस्टर ने बुरी तरह मारा पीटा,सिपाही की मां अभी तक अचेत है एवं पूरा परिवार घायल है,लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की?
@dgpup @azamgarhpolice @myogiadityanath pic.twitter.com/fbV8yU6XZ2— Er.Amit Kushwaha (@ErAmitK1) June 28, 2020
उन्होंने इस घटना पर सवाल उठाया है और ट्वीट में लिखा है कि कोरोना की जंग लड रहे पुलिसकर्मियों के परिजनों पर जानलेवा हमला उनके विभाग की कार्यप्रणाली पर ही संदेह खडा करता है? प्रशासन से अनुरोध है कि पीडित को न्याय मिले एवं अपराधी पर सख्त कार्यवाही हो! कुल मिलाकर इस घटना की चर्चा पूरे आजमगढ़ में हो रही है। वीडियो वायरल होने पर पुलिस भी हरकत में आ गई और इस मामले की जांच भी तेजी से कर रही है।