Tuesday - 29 October 2024 - 4:20 PM

अब्बास का सीएम योगी को चैलेन्ज, मुख्तार अंसारी के खिलाफ चुनाव लड़कर देख लें

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. जेल में बंद माफिया सरगना और विधायक मुख्तार अंसारी उत्तर प्रदेश की मऊ सीट से एक बार फिर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. उनके चुनाव की बागडोर संभाल रहे उनके बेटे अब्बास अंसारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनौती दी है कि वह मऊ से मुख्तार अंसारी के खिलाफ चुनाव लड़कर देख लें. अब्बास ने कहा है कि उन्हें तो योगी आदित्यनाथ के नामांकन का इंतज़ार है. मऊ में सात मार्च को चुनाव होना है.

मुख्तार अंसारी को ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने टिकट दिया है. मुख्तार अंसारी जेल में हैं, लिहाज़ा उनके बेटे अब्बास अंसारी ने चुनाव की बागडोर संभाल रखी है. मुख्तार के लिए उनके दोनों बेटे मैदान में हैं. अब्बास के साथ-साथ उमर भी रात-दिन एक किये हुए हैं. मुख्तार अंसारी पांच बार से लगातार इस सीट से चुनाव जीतते रहे हैं. पिछले काफी समय से चर्चा चल रही थी कि इस बार शायद अब्बास अंसारी भी चुनाव लड़ें लेकिन उन्होंने खुद चुनाव लड़ने के बजाय पिता को लड़ाना ही बेहतर समझा.

अब्बास अंसारी शूटिंग के चैम्पियन हैं. उन्होंने 2017 में घोसी से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन वह बीजेपी के फागू चौहान से सिर्फ पांच हज़ार वोटों से चुनाव हार गए थे. अब्बास अंसारी और उमर अंसारी मुख्तार अंसारी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए घर-घर जाकर जनसंपर्क में लगे हैं.

यह भी पढ़ें : एम्स में भर्ती होने वाले मरीजों के लिए राहत भरी है ये खबर

यह भी पढ़ें : नि:संतान लोगों के लिए मध्य प्रदेश में चमकी आशा की किरण

यह भी पढ़ें : सीतापुर में जनसम्पर्क के दौरान सपा-भाजपा समर्थकों के बीच हिंसक संघर्ष

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : ज़िन्दगी के रंगमंच से विदा नहीं होंगी लता मंगेशकर

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com