जुबिली न्यूज डेस्क
मां के भक्तों का पवित्र चैत्र नवरात्रि का महापर्व आरंभ होने जा रहा है. अप्रैल 2024 में ये किस दिन से प्रारंभ होगा और किस दिन किस देवी की उपासना की जाएगी.
मां दुर्गा के 9 रूपों को समर्पित ये विशेष पर्व कितना महत्वपूर्ण है और इसकी कलियुग में क्या महिमा है? नवरात्रि का पर्व को किस तरह से मनाया जाना चाहिए और किन बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए, इन सभी की जानकारी यहां दी जा रही है.
चैत्र नवरात्रि व्रत कब है?
हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र का महीना शुरू हो चुका है. चैत्र के महीने में ही नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. चैत्र का महीना हिंदू धर्म के अनुसार पहला महीना है. इसी माह से हिंदू नववर्ष का आरंभ होता है. इस वर्ष 2024 में चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं, 17 अप्रैल 2024 को नवरात्रि का समापन होगा.
चैत्र नवरात्रि में क्या करें?
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना की जाती है. इस घटस्थापना भी कहते हैं. नवरात्रि के आरंभ में घट स्थापना एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान है. इसके साथ ही नवरात्रि में अखंड ज्योति का भी विशेष महत्व बताया गया है. नवरात्रि में इनके बिना पूजा अधूरी मानी जाती है.
ये भी पढ़ें-एलएसडी 2 का टीजर आउट, उर्फी जावेद भी आएंगी नजर
चैत्र नवरात्रि 2024 अष्टमी कब है?
नवरात्रि में अष्टमी की तिथि का विशेष महत्व है, इस बार चैत्र नवरात्रि की अष्टमी की तिथि 15 अप्रैल को दोपहर 12 बजकर 11 मिनट से शुरू हो रही है, इसका समापन 16 अप्रैल को दोपहर 01 बजकर 23 मिनट पर होगा.
नवरात्रि घटस्थापना मुहूर्त 2024
घटस्थापना मुहूर्त (9 अप्रैल 2024) | सुबह 06.02 – सुबह 10.16 (अवधि- 4 घंटे 14 मिनट) |
कलश स्थापना अभिजित मुहूर्त | सुबह 11.57 – दोपहर 12.48 (51 मिनट) |