Wednesday - 9 April 2025 - 1:23 PM

कांग्रेस अध्यक्ष पर ‘कुर्सी विवाद’! BJP बोली- खड़गे जी को बीच में क्यों नहीं बैठाया?

जुबिली न्यूज डेस्क 

कुर्सी विवाद: कांग्रेस के 84वें राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान एक तस्वीर ने सियासी माहौल गरमा दिया है। वायरल हो रही इस फोटो में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सोफे से अलग एक कुर्सी पर बैठते देखा गया, जबकि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेता सोफे पर विराजमान थे।

कांग्रेस अधिवेशन में ‘कुर्सी विवाद’ ने पकड़ा तूल

तस्वीर सामने आते ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस पर तीखा हमला बोल दिया। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने वीडियो शेयर करते हुए सवाल उठाया, “अगर खड़गे जी के लिए अलग कुर्सी लगानी ही थी तो उसे बीच में क्यों नहीं लगाया गया? वो पार्टी के अध्यक्ष हैं और बुजुर्ग भी हैं।”

यह दृश्य अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में प्रार्थना सत्र के दौरान देखा गया। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक गुजरात में 64 साल बाद आयोजित हो रही थी, जहां इस छोटी-सी घटना ने राजनीतिक हलकों में बड़ी बहस छेड़ दी।

वीडियो में क्या दिखा? अलग कुर्सी पर बैठे नजर आए खड़गे

वीडियो में नजर आया कि वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी को खड़गे जी खुद बुलाते हैं और पास बैठने के लिए कहते हैं। सोनिया गांधी और राहुल गांधी सोफे पर पहले से ही बैठे थे। अंबिका सोनी को भी सोनिया गांधी के पास जगह दी गई, जबकि खड़गे जी के लिए एक अलग कुर्सी लगी रही।

BJP ने इस ‘कुर्सी डिप्लोमेसी’ को लेकर कांग्रेस पर हमला तेज कर दिया है। पार्टी का कहना है कि कांग्रेस में असली शक्ति अब भी गांधी परिवार के पास ही है, जबकि अध्यक्ष का पद सिर्फ दिखावा बनकर रह गया है।

ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बवाल: वक्फ अधिनियम पर भिड़े विधायक, सदन ठप!

कांग्रेस ने फिलहाल इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सोशल मीडिया पर बहस छिड़ चुकी है कि क्या कांग्रेस के अंदर अध्यक्ष को पर्याप्त सम्मान मिल रहा है या नहीं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com