न्यूज़ डेस्क
पिछले दिनों एक बातचीत के दौरान टीम इंडिया के युवा लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल के टिकटॉक वीडियो पर कमेंट के बाद से पूर्व दिग्गज ऑल राउंडर युवराज सिंह लोगों के निशाने पर हैं।
सोशल मीडिया पर कमेंट की वजह से उनके खिलाफ हरियाणा के हिसार जिले में एक FIR दर्ज हुई है। ये FIR एक दलित एक्टिविस्ट ने कराई है।
ये भी पढ़े: स्वास्थ्य विभाग को अपना विमान भी सौंप दिया सीएम योगी ने
ये भी पढ़े: World Environment Day: पर्यावरण का आपको भी रखना होगा ख्याल
दरअसल युवराज ने पिछले दिनों चहल के टिकटॉक वीडियो को लेकर जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ काफी गुस्सा नजर आया। #युवराज_सिंह_माफी_मांगो हैशटैग भी टॉप ट्रेड में था।
अब उसी टिप्पणी को लेकर हिसार जिले के एक्टिविस्ट और वकील रजत कल्सन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। रजत कल्सन ने युवराज को गिरफ्तार करने की मांग की है।
ये भी पढ़े: लॉकडाउन में उजड़ गई ‘पनवाड़ी’
ये भी पढ़े: तो इस दिवाली में चीन को टक्कर देगा यूपी का ‘मूर्ति बाजार’
विवाद की वजह
युवी टीम इंडिया के बैट्समैन रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने चहल का जिक्र आने पर एक जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था। चहल ने पिछले दिनों अपनी फैमिली के साथ टिकटॉक पर डांस और कई फनी वीडियो शेयर कर रहे थे। युवी ने चहल के वीडियो को लेकर ही जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था।
युवी का दूसरा बड़ा विवाद
कोरोना शुरू होने के बाद से युवराज का नाम दो विवादों में आ चुके है। इससे पहले युवी का नाम तब विवादों में आया था जब उन्होंने कोरोना रिलीफ़ के लिए शाहिद आफरीदी के फाउंडेशन की मदद की थी।
हालांकि बाद में आफरीदी के भारत विरोधी बयानों पर पूर्व क्रिकेटर ने आफरीदी से नाता तोड़ने की बात कही। अब चहल के वीडियो को लेकर टिप्पणी कर युवी कानूनी पचड़े में फंस गए हैं।
ये भी पढ़े: चंचल की डायरी : 5 जून यानी जे. पी.
ये भी पढ़े: योगी सरकार से प्रियंका का सवाल, नौकरियाँ बचाने के लिए क्या है सरकार की योजना
ये भी पढ़े: कोरोना के खतरे ने गायत्री प्रजापति को भेजा पीजीआई